कानपुर: कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के परम पुरवा में रहने वाले एक साधु ने कब्जे की शिकायत की सुनवाई न होने पर डीसीपी साउथ के दफ्तर में जमकर बवाल किया. आनन-फानन में DCP ने थाना प्रभारी जूही को साधुओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.
बता दें कि जूही परमपुरवा क्षेत्र के पुराने हाते में दो पक्षों का कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है. उसी हाते में मंदिर बना है. साधुओं को हाते से निकाले जाने को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और जूही पुलिस के सिपाहियों में धक्कामुक्की हुई. आरोप है कि दबंगों ने मंदिर तोड़कर जमीन पर कब्जा कर लिया है.
साधु संतों ने डीसीपी साउथ के दफ्तर में इस मामले को लेकर जमकर हंगामा किया. जूही थाना प्रभारी पर आरोप लगा कि उन्होंने साधुओं से मोबाइल छीन लिया और बदसलूकी की. मामले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू किया. तनाव देखते हुए मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई. इलाके में हंगामा बढ़ता देख बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जूही थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की और हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद बजरंग दल कार्यकर्ताओं को खदेड़ने की कोशिश की.
वहीं, इस मामले को लेकर डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Atiq Ahmed Approaches SC : अतीक अहमद को एनकाउंटर का डर सता रहा, पहुंचा सुप्रीम कोर्ट