कानपुर: जिले के कांशीराम अस्पताल का रविवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आलोक कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कोरोना के कारण अस्पताल में हुई मौत का आंकड़ा भी लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने डाॅक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाए.
कांशीराम अस्पताल के सीएमएस डाॅ. दिनेश सचान ने प्रमुख सचिव अलोक कुमार से कहा कि हैलट अस्पताल में कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज नहीं किया जा रहा है. कांशीराम अस्पताल के लेवल-3 में गंभीर मरीजों को भेजा जा रहा है, जबकि यहां पर केवल लेवल-2 तक के मरीजों के इलाज की सुविधाएं हैं. इसी कारण कांशीराम अस्पताल में कोरोना से मौत के मामले बढ़ रहे हैं.
वहीं प्रमुख सचिव ने सीएमएस से मरीजों के परिजनों से भी संपर्क बनाए रखने और उन्हें मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी देते रहने के निर्देश दिए. प्रमुख सचिव ने कहा कि कोरोना से बढ़ रही मौत चिंता का कारण है. शहर के सभी अस्पतालों का निरीक्षण कर चिकित्सा सुविधा को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कई ऐसे भी मामले सामने आए हैं कि बुजुर्ग मरीज घर पर इलाज करा रहे है और हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती हुए. इस कारण ऐसे मरीजों की मौत हो मौत हो जाती है. सभी मामलों पर चर्चा पर कोरोना से लड़ाई की रणनीति तैयार की जा रही है.