कानपुर: केंद्रीय मंत्री डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय शुक्रवार को शहर आए थे और एक निजी होटल में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने केंद्रीय कार्यालयों में चयनित 250 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरन उन्होंने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. लेकिन आने वाले 2024 में अमेठी में दोबारा और रायबरेली में लोकसभा चुनाव के दौरान कमल खिलेगा. मिशन 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की जो जीत 2014 व 2019 के चुनावों से भी अधिक वोटों से होगी. हमारी तैयारियां सहज है, मोदी सरकार सुशासन व सेवा इन्हीं दो विधाओं पर काम कर रही है.
पुरानी सरकारों में युवाओं को जमीन के बदले में मिलती थी नौकरी: केंद्रीय मंत्री ने रोजगार से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि पुरानी सरकारों में युवाओं को नौकरियां तब मिलती थीं, जब उनकी जमीन का सौदा हो जाता था. उनके घर बिकवा दिए जाते थे. मगर, मोदी सरकार ने तय किया है कि एक साल में 10 लाख युवाओं को नौकरियां देंगे. इस कवायद के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. अब तक 71 हजार से अधिक युवाओं को नौकरियां दे चुके हैं, वह भी पूरी पारदर्शिता के साथ. लंबे अर्से बाद ऐसा समय आया है, जब देश का युवा मोदी सरकार की नीतियों पर अटूट विश्वास कर रहा है.
मोदी सरकार ने जनता का विश्वास जीता: केंद्रीय मंत्री ने बताया कि गुरुवार को प्रतापगढ़ के एक ब्लॉक से एक महिला ने उन्हें फोन किया था. महिला ने कहा कि मोदी सरकार में जो राशन मिलता है उससे वह खुद का और अपने बेटे का पेट पालती है. उससे किसी ने कहा कि अगर मोदी तक पहुंच जाओगे तो रहने के लिए घर मिल जाएगा. फौरन ही हमने वहां के डीएम को बोला कि महिला की मदद करें. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने जनता का विश्वास जीता है. इसी विश्वास के साथ हम फिर 2024 में दो तिहाई बहुमत से अधिक वोटों वाली सरकार केंद्र में बनाएंगे.