ETV Bharat / state

तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक ने दर्जनों को रौंदा, एक की मौत - etv bharat up news

कानपुर के जाजमऊ पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
तेज रफ्तार का कहर
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 8:39 PM IST

कानपुर : जनपद के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जाजमऊ पुल के पास भयानक सड़क हादसा हुआ है. इसमें एक ट्रक अनियंत्रित होकर पहले तो ई-रिक्शे में जा लड़ा और उसके बाद डिवाइडर से टकरा गया. बताया जाता है कि इस घटना में कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जबकि मौके पर ही एक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ से कानपुर की तरफ तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शे में जा लड़ा. इतना ही नहीं, ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराते हुए कई लोग ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घटना में एक की मौत भी हुई है. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

यह भी पढ़ें- IIT Kanpur के प्रोफेसर का अनुमान, 22 जून से दस्तक दे सकती है कोरोना की चौथी लहर

वहीं, मौजूदा लोगों ने आनन-फानन मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची चकेरी पुलिस ने क्रेन बुलवाकर ट्रक को सीधा करवाया और साथ ही सभी घायलों को अस्पताल के लिए भिजवा दिया है. घटना के चलते मार्ग बाधित हो गया. इसके चलते लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर : जनपद के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जाजमऊ पुल के पास भयानक सड़क हादसा हुआ है. इसमें एक ट्रक अनियंत्रित होकर पहले तो ई-रिक्शे में जा लड़ा और उसके बाद डिवाइडर से टकरा गया. बताया जाता है कि इस घटना में कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जबकि मौके पर ही एक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ से कानपुर की तरफ तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शे में जा लड़ा. इतना ही नहीं, ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराते हुए कई लोग ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घटना में एक की मौत भी हुई है. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

यह भी पढ़ें- IIT Kanpur के प्रोफेसर का अनुमान, 22 जून से दस्तक दे सकती है कोरोना की चौथी लहर

वहीं, मौजूदा लोगों ने आनन-फानन मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची चकेरी पुलिस ने क्रेन बुलवाकर ट्रक को सीधा करवाया और साथ ही सभी घायलों को अस्पताल के लिए भिजवा दिया है. घटना के चलते मार्ग बाधित हो गया. इसके चलते लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.