कानपुर: महानगर में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दोनों कानपुर जिले के माल रोड स्थित नारोला चौराहे किसी काम से जा रहे थे कि तभी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आपको बता दें कि मामला कानपुर की मॉल रोड का है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रक के नीचे समा गई. बाइक सवार दो युवक भी ट्रक के नीचे चले गए और ट्रक का पहिया उनके ऊपर से निकल गया. इस भीषण हादसे में उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं सड़क हादसे से रोड में लंबा जाम लग गया. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.
आपको बता दें कि मॉल रोड पर ट्रक की एंट्री बंद है. इसके बावजूद दिन में ट्रक के आने से यह सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है, क्योंकि नो एंट्री के बावजूद ट्रक कैसे रोड पर आ गया.