कानपुर: जिले के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर की जलकर मौत हो गई. बता दें कि देर रात हाईवे किनारे खड़े खराब ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके चलते तेज धमाका हुआ और दोनों ट्रकों में आग लग गई. आग लगने से स्टेयरिंग में फंसा चालक जिंदा जल गया. इस बीच क्लीनर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाकर किसी तरह आग पर काबू पाया.
मौके पर पहुंचे इंडस्ट्रियल चौकी प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि मामला देर रात करीब 1:40 बजे का है, जहां राजस्थान निवासी चालक सद्दाम क्लीनर रफीक के साथ ट्रक लेकर राजस्थान से कोलकाता जा रहा था. पनकी में हाईवे पर एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पहले से ही खड़ा था, जिस ट्रक में पीछे से आ रहा दूसरा ट्रक टकरा गया, जिसके बाद चालक सद्दाम स्टेयरिंग में ही फंस गया. टक्कर की वजह से दोनों ट्रकों में भयंकर आग लग गई, जिससे दोनों ट्रक धू-धूकर जलने लगे. वहीं क्लीनर रफीक तो ट्रक से कूद गया और अपनी जान बचा ली, लेकिन ड्राइवर सद्दाम स्टेयरिंग में फंसे होने के कारण जिंदा जल गया. दोनों ट्रकों में आग लगने की वजह से हाईवे पर आवाजाही थम गई और घंटों हाइवे पर जाम भी लगा रहा. वहीं करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पहुंची दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद शव को ट्रक से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.