कानपुर : घाटमपुर तहसील के भीतरगांव ब्लॉक के रार गांव में गुरुवार को मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गुरुवार मतदान के दौरान प्रधान पद के प्रत्याशी शिवहरी खांगर ओर राजेश पाल के बीच फर्जी वोटिंग कराने की बात को लेकर विवाद हो गया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. यह विवाद दोनों प्रत्याशियों के प्रस्तावक मनीष तिवारी और पप्पू तिवारी के पास तक पहुंच गया. वहीं मनीष तिवारी ने बताया कि पछेवा गांव का रहने वाला एक युवक जिसका राशनकार्ड रार गांव का है, उसका वोटर लिस्ट में नाम भी है. जब वह मतदान करने के लिए आया तभी राजेश पाल और उनके प्रस्तावक पप्पू तिवारी उन पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाने लगे. इस बात का विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो गए.
इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनावः पांच बजे तक 61 प्रतिशत हुआ मतदान
वहीं दूसरे पक्ष ने भी फर्जी वोटिंग कराने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद बीडीसी प्रत्याशी कुलदीप कुशवाहा समेत 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.