कानपुरः अगर आप विदेश में नौकरी करने का ख़्वाब देखतें हैं, तो जरा सावधान हो जाइये. ये ख़बर आप को सोचने पर मजबूर कर देगी. कानपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया, जो महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे. वे उनको ओमान, सऊदी अरब और कतर जैसे खाड़ी देशों में नौकरी का सपना दिखाकर वहां भेज देते थे. जहां उनके साथ मानसिक और शारीरिक शोषण किया जाता था. पुलिस ने इस गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनकी पहचान अतीकुर्रहमान और मुजम्मिल के रूप में की गयी है.
ओमान में बंधक है महिला
डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि उन्नाव जनपद के कांशीराम कॉलोनी के रहने वाले श्री रामू ने 9 अप्रैल को थाना कर्नलगंज में तहरीर देकर बताया था कि उसकी पत्नी को पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने अतीकुर्रहमान और मुजम्मिल से ओमान के हॉस्पिटल में नौकरी लगवाने को लेकर मेरी पत्नी से मुलाकात कराई थी. दोनों आरोपियों ने महिला के पति से 40 हजार रुपये लेकर पहले पत्नी का पासपोर्ट बनवाया. इसके बाद 5 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर इसकी पत्नी को ओमान भेज दिया. कुछ दिन बाद ही पत्नी ने फोन करके बताया कि ओमान में न सिर्फ उसका पॉसपोर्ट और मोबाइल छीन लिया गया, बल्कि उसको एक कफील के घर में बंधक बनाकर रखा गया है. साथ ही जबरन उससे घर पर काम करवाया जा रहा है. इतना ही नहीं उसका शारीरिक और मानसिक शोषण भी किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : फर्जी दारोगा ने दोस्तों संग किया दलित युवती से गैंगरेप
शख्स ने पत्नी के फोन आने के बाद जब अतीकुर्रहमान और मुजम्मिल से अपनी पत्नी को वापस बुलाने के लिए कहा उन लोगों ने उससे हवाई जहाज के टिकट को लेकर 22 हजार रुपये वसूल लिए. इसके बाद फिर पत्नी की वापसी के लिए एक लाख रुपये की मांगे करने लगे. तब थक हार के पति ने अपनी पत्नी की वापसी के लिए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने एफआईआर दर्ज कर दोंनो शातिर मानव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास ओमान के संपर्क में पुलिस
डीसीपी क्राइम के मुताबिक रामू की पत्नी को ओमान से भारत में सकुशल वापसी के लिए भारतीय दूतावास ओमान और विदेश मंत्रालय भारत सरकार से संपर्क किया गया है. उनके मुताबिक रामू की पत्नी के अलावा उसने पिछले एक साल में अपने जाल में करीब 20 महिलाओं को फंसा कर खाड़ी देशों में भेजा है. अब पुलिस पूरे गिरोह के नेटवर्क के तार तलाशने में जुट गई है.