कानपुर: मौसम में इतनी अधिक गर्मी बढ़ गई है, कि पिछले दो दिन से तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है. शहरी क्षेत्रों में लोग जहां धूप की तपिश से बचने के लिए छांव का सहारा ले रहे हैं. तो वहीं ग्रामीण परिवेश में बच्चे नहाने के लिए तालाबों में पहुंच जा रहे हैं. रविवार को तालाब में नहाने के लिए गए सजेती थाना क्षेत्र के घुराऊपुर गांव में दो किशोर सोनू व दीपक (दोनों की उम्र 17 वर्ष) की डूबने से मौत हो गई.
ग्रामीणों का कहना है, पहले दोनों तालाब के किनारे पर नहा रहे थे. बहुत तेज धूप थी, इसलिए किसी ने मना नहीं किया. हालांकि,देखते ही देखते दोनों तालाब के बीचो-बीच पहुंच गए और वहां गहराई अधिक होने के चलते तालाब में ही समा गए. लड़कों के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश तो की, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस को सूचना मिली तो थाना प्रभारी सजेती पवन कुमार भी पूरी फोर्स के साथ पहुंचे. सोनू व दीपक को गांव में सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एक को बचाने में दूसरे की भी जान चली गई: इस पूरे मामले पर सजेती थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि एक लड़के को बचाने के चलते दूसरे लड़के की भी जान चली गई. दोनों ही तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाए. जब तक वह किनारे नहा रहे थे, तब तक सब ठीक था. लेकिन, तालाब में आगे बढ़ने पर हादसा हुआ. थाना प्रभारी ने बताया, कि सोनू व दीपक के शवों को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अगर परिजन किसी तरह की तहरीर देंगे तो जांच कराएंगे.