कानपुर: महानगर के बिधनू थाना क्षेत्र (Bidhanu police station area) के अंतर्गत बर्रा 8 निवासी सुशीला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों में दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बीते गुरुवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी व सुशीला की हत्या के लिए सुपारी देने वाले प्रेम और उसके साथी राकेश को गिरफ्तार कर लिया था. राजेश ने ही अपने तीन अन्य साथियों शनि,अजय व दिनेश को इस हत्या में शामिल किया था. आरोप है कि इन्होंने 70,000 हजार रुपए की सुपारी प्रेम से लेकर सुशीला की हत्या कर उसके शव को बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत किसान नगर रोड स्थित जामू के पास झाड़ियों में फेंक दिया था और फरार हो गए थे.
एडीसीपी अंकिता शर्मा व बिधनू पुलिस की ओर से बीते सोमवार को घटना का खुलासा कर प्रेमी प्रेम व किलर राजेश को जेल भेज दिया गया था. एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि बीते कई दिनों से सुशीला प्रेम पर शादी का दबाव बना रही थी, जिसके चलते प्रेम इस बात से तंग आ गया था.
प्रेम पहले से ही शादीशुदा था जिसके चलते वह सुशीला से शादी नहीं करना चाहता था पर सुशीला लगातार प्रेम पर शादी का दबाव डाल रही थी. साथ-साथ प्रॉपर्टी में भी हिस्सा मांग रही थी. इसके चलते प्रेम ने अपने साथी दोस्त राजेश को सुशीला की हत्या के लिए 70000 रुपए की सुपारी दे दी थी. इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. पुलिस ने सुशीला की हत्या में शामिल आरोपी शनि गौतम व अजय गौतम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है.