कानपुर: जिले में हुई पत्रकार की हत्या मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया. पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना में शामिल एक युवक और युवती अभी भी फरार है. घटना जिले के बर्रा थाना क्षेत्र की है.
थाना क्षेत्र के सीटीआई चौराहे की नहर के बगल में दो जनवरी को एक कार मिली थी, जिसमें से रेल बाजार निवासी आशू यादव का शव बरामद हुआ था. मृतक हाल ही में मीडिया से जुड़ा था. घटना की जांच कई थानों की पुलिस और सर्विलांस टीम कर रही थी. हत्या में शामिल किशन वर्मा और सचिन वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना की मुख्य आरोपी दीपिका शुक्ला और उसका प्रेमी अमित गुप्ता अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
प्रेमिका ने कराई थी पत्रकार की हत्या
हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आशू की हत्या उसकी प्रेमिका ने कराई थी. उन्होंने बताया कि युवती का अमित होटल के संचालक से प्रेम संबंध हो गया था. उसके बाद युवती आशू से दूरी बनाने लगी, लेकिन वह उसका पीछा करता रहा. इसके बाद युवती ने अमित के साथ मिलकर पत्रकार की हत्या की साजिश रची और घटना को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार एक जनवरी की रात को दीपिका ने फोन कर आशू को मिलने के लिए बुलाया, जहां सभी ने मिलकर शराब की. इसके बाद मफलर से गला दबाकर आशू की हत्या कर दी गई.