कानपुर: जनपद में शुक्रवार को एक ट्रक में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. जनपद के जहांगीराबाद में खड़ी ट्रक में बैटरी फटने से आग लग गई. वहां उपस्थित लोगों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की. लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और ट्रक जलकर खाक हो गया.
यह घटना जनपद के घाटमपुर कोतवाली के जहांगीराबाद की है. एक खड़े ट्रक में आग लगने से हड़कंप मच गया. वहां उपस्थित लोगों ने आग को बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था.