कानपुर: घाटमपुर उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने में ट्रांसजेंडर भी पीछे नहीं रहे. घाटमपुर विधानसभा के जनता महाविद्यालय में बूथ संख्या 211 में पहुंचे ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में इन मतदाताओं ने बताया कि हम भी इस देश के नागरिक हैं, लेकिन समाज हमें उपेक्षित नजरों से देखता है. जिस पार्टी की भी जीत हो उनसे गुजारिश है कि क्षेत्र का विकास करें, उसमें ही उनकी खुशी है, लेकिन जिस तरह से समाज के अन्य लोगों को सरकार पेंशन दे रही है वह सहूलियत हमें भी दी जाए.
विधान सभा में हैं 3,19,481 मतदाता
घाटमपुर विधानसभा में तीन लाख 19 हजार 481 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 74 हजार पुरुष मतदाता हैं, वहीं 1 लाख 43 हजार महिला मतदाता हैं. वहीं घाटमपुर उपचुनाव में 5 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं.
पेंशन की मांग
मतदान करने आए ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने बताया कि उनके पास न तो बच्चे हैं, न ही कोई रोजगार. ऐसे में उनके सामने खाने तक की समस्या है. उन्होंने सरकार से पेंशन की मांग की ताकि वह अपना जीविकोपार्जन कर सकें.