ETV Bharat / state

कानपुर-लखनऊ रेलवे ट्रैक पर 130 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन - 130 किमी प्रति घंटे की होगी रफ्तार

कानपुर-लखनऊ ट्रैक पर अब ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी. इस ट्रैक पर मरम्मत का काम काफी तेजी से चल रहा है. जिससे कानपुर से लखनऊ का सफर 1 घंटे से भी कम समय में पूरा हो जायेगा.

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 2:18 PM IST

कानपुरः कानपुर से राजधानी आने-जाने वाले लोगों के लिए रेलवे मंत्रालय राहत भरी खबर लेकर आया है. दोनों शहरों के बीच की दूरी अब एक घंटे से भी कम समय में तय हो जायेगी. दरअसल दोनों के बीच रेलवे ट्रैक पर तेजी से मरम्मत का काम चल रहा है. इसके पूरा होने पर ट्रेन की स्पीड 130 किमी प्रति घंटे हो जायेगी. पहले दोनों शहरों के बीच सफर करने वालों का 2 घंटा बर्बाद होता था, लेकिन अब मात्र 1 घंटे से भी कम समय में लोग राजधानी पहुंच जायेंगे.

यात्रियों के समय की होगी बचत
अनलॉक के बाद अब भी ट्रेनों का संचालन बहुत कम हो रहा है. इसकी वजह से कानपुर और लखनऊ के बीच चल रहा मरम्मती का काम तेजी से हो रहा है. मार्च 2021 तक काम पूरा कर अप्रैल से लखनऊ के बीच 130 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनें सरपट दौड़ेंगी. अगर अभी की बात करें तो सिर्फ 70 किलोमीटर प्रति घंटे की ही रफ्तार से ट्रेनें चलती हैं. इसकी वजह से कानपुर से लखनऊ पहुंचने में डेढ़ से 2 घंटे लगते हैं. आने वाले समय में इस रूट पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की रेलवे की योजना है.

कानपुरः कानपुर से राजधानी आने-जाने वाले लोगों के लिए रेलवे मंत्रालय राहत भरी खबर लेकर आया है. दोनों शहरों के बीच की दूरी अब एक घंटे से भी कम समय में तय हो जायेगी. दरअसल दोनों के बीच रेलवे ट्रैक पर तेजी से मरम्मत का काम चल रहा है. इसके पूरा होने पर ट्रेन की स्पीड 130 किमी प्रति घंटे हो जायेगी. पहले दोनों शहरों के बीच सफर करने वालों का 2 घंटा बर्बाद होता था, लेकिन अब मात्र 1 घंटे से भी कम समय में लोग राजधानी पहुंच जायेंगे.

यात्रियों के समय की होगी बचत
अनलॉक के बाद अब भी ट्रेनों का संचालन बहुत कम हो रहा है. इसकी वजह से कानपुर और लखनऊ के बीच चल रहा मरम्मती का काम तेजी से हो रहा है. मार्च 2021 तक काम पूरा कर अप्रैल से लखनऊ के बीच 130 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनें सरपट दौड़ेंगी. अगर अभी की बात करें तो सिर्फ 70 किलोमीटर प्रति घंटे की ही रफ्तार से ट्रेनें चलती हैं. इसकी वजह से कानपुर से लखनऊ पहुंचने में डेढ़ से 2 घंटे लगते हैं. आने वाले समय में इस रूट पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की रेलवे की योजना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.