कानपुर: कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही इसका संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं रोज नए केस सामने आ रहे हैं. लोग अब भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द यह महामारी खत्म हो. इसी क्रम में गुरुवार को कानपुर बार एसोसिएशन ने कचहरी परिसर में शांति हवन का आयोजन किया. साथ ही भगवान से प्रार्थना की कि जल्द से जल्द कोरोना महामारी का खात्मा करें.
कचहरी परिसर में हुआ हवन
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में देश को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य लेकर कानपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बार कचहरी परिसर में हवन यज्ञ कर भगवान से प्रार्थना की.
भगवान से की गई प्रार्थना
बार एसोसिएशन के महामन्त्री कपिल दीप सचान ने सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए साथी अधिवक्ताओं के साथ कोरोना से देश को मुक्ति दिलाने का उद्देश्य लेकर हवन किया. साथ ही महामंत्री कपिल दीप सचान ने बताया कि इस यज्ञ का उद्देश्य यह है विश्व में फैली इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को खत्म करना. साथ ही हवन में आहुति देकर भगवान से प्रार्थना की गई है कि इस महामारी से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाएं.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 26 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 5201