कानपुर: आईआईटी कानपुर में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार ढह जाने से दो महिलाओं समेत तीन श्रमिकों की मृत्यु हो गई. संस्थान में अर्थ इंजीनियरिंग विभाग की नई बिल्डिंग बनाने का काम चल रहा था तभी यह हादसा हो गया.
- मामला आईआईटी कानपुर का है, जहां एक दीवार के गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई.
- आईआईटी में अर्थ इंजीनियरिंग विभाग की नई बिल्डिंग बनाई जा रही थी.
- आईआईटी जैसे संस्थान में इस तरह की घटना चौंकाने वाली है.
- इस संस्थान में सिविल इंजीनियरिंग विभाग भी होता है, जो बड़े-बड़े सरकारी निर्माण कार्यों के प्रोजेक्ट को तैयार करता है.
- सिविल इंजीनियरिंग विभाग की मौजूदगी के बावजूद संस्थान में निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार ढह गई.
- इसी कड़ी में आईआईटी प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इमारत CPWD के सुपरविजन में बनाई जा रही थी.
- वहीं पुलिस ने मामले की विवेचना के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.