कानपुर : शहर में बीते बुधवार को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आईआईटी चौकी के पास एक विधि छात्र की चौकी इंचार्ज ने डंडों से पिटाई कर दी थी. पीड़ित ने गुरुवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय में आला अफसरों से इसकी शिकायत की थी. अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे. शुक्रवार को जांच के आधार पर डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने एक सब इंस्पेक्टर और 2 हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया. निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाना कल्यानपुर में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.
बता दें कि बुधवार की शाम को पीड़ित विधि छात्र अभय प्रताप सिंह अपने निवास टिकरा की ओर जा रहे थे. अभय प्रताप सिंह ने बताया कि प्यास लगने की वजह से वह बारासरोही नहर के पास खड़े होकर पानी पी रहे थे. वहीं से कुछ दूरी पर कुछ पुलिसकर्मी खड़े होकर शराब पी रहे थे. पीड़ित का कहना है, कि उसका मोबाइल फोन ऊपर वाली जेब में रखा हुआ था. इसके कारण चौकी इंचार्ज विपिन ओझा व दरोगा अनूप को लगा कि वह उनकी वीडियो बना रहा है. उन्होंने उसे अपने पास बुलाया. गाली गलौज करने के साथ ही बेरहमी से पिटाई कर दी.
छात्र का आरोप है कि पेड़ से बांधकर वह जमीन पर लिटाकर भी डंडों से पीटा गया. इससे शरीर में कई जगहों पर चोटें आईं हैं. घटना के अगले दिन गुरुवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय में आला अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया गया था.
एक सब इंस्पेक्टर और 2 हेड कांस्टेबल निलंबित : डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि विधि छात्र को डंडे से बुरी तरह पीटने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. एसीपी कल्याणपुर के द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही थी. जांच के आधार पर उपनिरीक्षक अनूप सिंह, हेड कांस्टेबल रामपाल, हेड कांस्टेबल प्रताप को निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही पुलिस द्वारा निलंबित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कल्यानपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.
यह भी पढ़ें : कल्लू बनकर अब्दुल ने एक बच्ची की मां को प्रेम जाल में फंसाया, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव