ETV Bharat / state

कानपुर: गणतंत्र दिवस की परेड में थ्री नॉट थ्री की 1647 राइफल्स को अंतिम विदाई

author img

By

Published : Jan 26, 2020, 7:31 PM IST

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कानपुर जिले में थ्री नॉट थ्री की 1647 राइफल्स को विदाई दी गई. नॉट थ्री के प्रयोग पर पाबंदी के बाद पुलिसकर्मियों को इंसास और एसएलआर राइफल से लैस किया जा चुका है.

etv bharat
थ्री नॉट थ्री की 1647 राइफल्स को अंतिम विदाई.

कानपुर: ब्रिटिश हुकूमत के दिनों से खाकी की साथी रही थ्री नॉट थ्री की 1647 राइफल्स अब बीते दिनों की बात हो गई है. डीजीपी के आदेश बाद 26 जनवरी को इन राइफल्स की विदाई कर दी गई. इस राइफल के प्रयोग पर पाबंदी के बाद पुलिस को इंसास और एसएलआर राइफल का तोहफा दिया गया है.

थ्री नॉट थ्री की 1647 राइफल्स को अंतिम विदाई.

थ्री नॉट थ्री की 1647 राइफल्स को दी गई विदाई
वर्तमान में जहां अपराधियों के पास अत्याधुनिक हथियार हैं, वहीं दिन के उजाले और रात के अंधेरे में बड़े-बड़े बदमाशों से लोहा लेने वाली यूपी पुलिस के कंधे भारी भरकम पुरानी राइफल्स का बोझ उठाकर थक जाया करते थे. प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिसकर्मियों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है. इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर थ्री नॉट थ्री की 1647 राइफल्स को विदाई दे दी गई.

पुलिसकर्मियों ने आखिरी बार की फायरिंग
71वें गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाले पुलिसकर्मियों ने आखिरी बार अपने कंधों पर थ्री नॉट थ्री की राइफल्स उठाकर आखिरी बार फायरिंग की. फायरिंग के बाद इन राइफल्स की भव्य विदाई कर इन्हें शस्त्रागार में जमा कर दिया गया.

एक समय था थ्री नाट थ्री का खौफ
37वीं बटालियन पीएसी के मुख्य आरक्षी सुरेश चंद्र काफी अरसे से थ्री नॉट थ्री राइफल का इस्तेमाल कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस राइफल की रेंज तीन सौ मीटर है, जबकि डेंजर रेंज करीब दो हजार मीटर है. आतंकवादियों से मुठभेड़ हो या फिर एंटी डकैती सभी में यह कारगर साबित हुई है. दरअसल एक समय ऐसा था कि थ्री नॉट थ्री राइफल के नाम से ही आतंकवादी और डकैत कांप जाया करते थे.

थ्री नॉट थ्री का पुलिस के साथ रहा लंबा साथ
डीआईजी अनंत देव तिवारी ने थ्री नॉट थ्री राइफल की विदाई पर कहा कि काफी लंबे अरसे से थ्री नॉट थ्री पुलिस विभाग का हथियार रही है. आधुनिक तकनीक को देखते हुए अब पुलिस को आधुनिक हथियार से लैस किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर 'थ्री नॉट थ्री' राइफल को दी गई अंतिम विदाई

कानपुर: ब्रिटिश हुकूमत के दिनों से खाकी की साथी रही थ्री नॉट थ्री की 1647 राइफल्स अब बीते दिनों की बात हो गई है. डीजीपी के आदेश बाद 26 जनवरी को इन राइफल्स की विदाई कर दी गई. इस राइफल के प्रयोग पर पाबंदी के बाद पुलिस को इंसास और एसएलआर राइफल का तोहफा दिया गया है.

थ्री नॉट थ्री की 1647 राइफल्स को अंतिम विदाई.

थ्री नॉट थ्री की 1647 राइफल्स को दी गई विदाई
वर्तमान में जहां अपराधियों के पास अत्याधुनिक हथियार हैं, वहीं दिन के उजाले और रात के अंधेरे में बड़े-बड़े बदमाशों से लोहा लेने वाली यूपी पुलिस के कंधे भारी भरकम पुरानी राइफल्स का बोझ उठाकर थक जाया करते थे. प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिसकर्मियों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है. इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर थ्री नॉट थ्री की 1647 राइफल्स को विदाई दे दी गई.

पुलिसकर्मियों ने आखिरी बार की फायरिंग
71वें गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाले पुलिसकर्मियों ने आखिरी बार अपने कंधों पर थ्री नॉट थ्री की राइफल्स उठाकर आखिरी बार फायरिंग की. फायरिंग के बाद इन राइफल्स की भव्य विदाई कर इन्हें शस्त्रागार में जमा कर दिया गया.

एक समय था थ्री नाट थ्री का खौफ
37वीं बटालियन पीएसी के मुख्य आरक्षी सुरेश चंद्र काफी अरसे से थ्री नॉट थ्री राइफल का इस्तेमाल कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस राइफल की रेंज तीन सौ मीटर है, जबकि डेंजर रेंज करीब दो हजार मीटर है. आतंकवादियों से मुठभेड़ हो या फिर एंटी डकैती सभी में यह कारगर साबित हुई है. दरअसल एक समय ऐसा था कि थ्री नॉट थ्री राइफल के नाम से ही आतंकवादी और डकैत कांप जाया करते थे.

थ्री नॉट थ्री का पुलिस के साथ रहा लंबा साथ
डीआईजी अनंत देव तिवारी ने थ्री नॉट थ्री राइफल की विदाई पर कहा कि काफी लंबे अरसे से थ्री नॉट थ्री पुलिस विभाग का हथियार रही है. आधुनिक तकनीक को देखते हुए अब पुलिस को आधुनिक हथियार से लैस किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर 'थ्री नॉट थ्री' राइफल को दी गई अंतिम विदाई

Intro:कानपुर :- आखिरी बार इतेमाल की गई थ्री नाट थ्री , दी गयी विदाई ।

ब्रिटिश हुकूमत के दिनों से खाकी की साथी रही थ्री नाट थ्री की 1647 राइफल्स अब बीते दिनों की बात हो गई है।  डीजीपी के आदेश बाद 26 जनवरी को इन राइफल्स की विदाई कर दी गई अब इनकी जगह पर आधुनिक हथियार लेंगे |  उत्तर प्रदेश पुलिस अब आधुनिक हथियारों से लैस होगी | 

आज के समय में जहां क्रिमिनल्स के पास अत्याधुनिक हथियार हैं,वहीं दिन के उजाले और रात के अंधेरे में बड़े-बड़े बदमाशों से लोहा लेने वाली यूपी पुलिस के कंधे पर भारी भरकम पुरानी राइफल्स का बोझ उठाते थक जाते थे । प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने इस समस्या को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने की पहल करते हुए बड़ा कदम उठाया है। वर्षों से पुलिस के कंधे का बोझ बन रही थ्री नोट थ्री राइफल्स को 26 जनवरी के अवसर पर विदाई कर दी गई । 71वे  गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाले पुलिस कर्मीयो ने आखरी बार अपने कंधों पर थ्री नोट थ्री की राइफल्स उठाकर आखिरी बार फायरिंग करी ।  फायरिंग के बाद इन राइफल्स की भव्य विदाई कर शस्त्रागार में जमा कर दिया गया | 




Body:37वी बटालियन पीएसी के मुख्य आरक्षी सुरेश चंद्र काफी अर्शे से थ्री नाट थ्री राइफल का इस्तेमाल कर रहे थे | उन्होंने बताया कि इस राइफल की रेंज तीन सौ मीटर है और डेंजर रेंज करीब दो हजार मीटर है | आतंकवादियों से मुठभेड़ हो या फिर एंटी डकैती सभी में यह कारगार साबित हुई है | थ्री नाट थ्री राइफल से आतंकवादी व डकैत काफी डरते थे | कांस्टेबल विजय कुमार बताते है कि इस राइफल का कोई जोड़ नहीं है | 

डीआईजी अनंत देव तिवारी ने थ्री नाट थ्री राइफल की विदाई पर कहा कि काफी लम्बे अर्शे से थ्री नाट थ्री पुलिस विभाग का हथियार रही है | आधुनिक तकनिकी को देखते हुए अब पुलिस के पास आधुनिक हथियार रहेंगे | 


बाईट - विजय कुमार (कांस्टेबल)

बाईट - अनंत देव तिवारी (डीआईजी_कानपुर)




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.