कानपुर: कानपुर कमिश्नरेट के बर्रा थाना क्षेत्र में रविवार को सीवर टैंक में उतरे तीन मजदूर की मौत हो गई. यह सभी मजदूर सीवर टैंक में उतर कर शटरिंग खोल रहे थे. बताया जा रहा है बिना मानक के निर्माणाधीन मकान में सीवर टैंक बनाया जा रहा था.
क्या है पूरा मामला?
बर्रा थाना क्षेत्र के मालवीय बिहार में मजदूर एक सीवर टैंक खोल रहे थे, जिसके चलते एक बड़ा हादसा हो गया. वहां मौजूद एक मजदूर ने बताया कि पहले सीवर लाइन में एक मजदूर की मौत हुई. उस मजदूर को बचाने के लिए 2 मजदूर और सीवर लाइन में घुसे. सीवर लाइन में जाते ही उन दोनों की हालत भी गंभीर हो गई, जिसके चलते आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने रस्सी से बांधकर सभी को बाहर निकाला. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
पढ़ेंः सीवर टैंक की सफाई के दौरान बेटे की मौत, पिता की हालत गंभीर
पढ़ेंः गली में गंदगी, उफनाते सीवर से लोग परेशान, नहीं हो रहा समस्या का समाधान