कानपुर: जनपद में पुलिस के तीन सिपाहियों का वीडियो वायरल होने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया. वीडियो में तीनों सिपाही आरोपी को न्यायालय ले जाने की वजह मंदिर ले गए. इस पर पुलिस आयुक्त विजय सिंह ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है.
जेल में बंद शातिर अपराधी लाला सफात की पेशी 28 मई को गैंगस्टर एक्ट के मामले में हमीरपुर स्थित एडीजे-3 कोर्ट में होनी थी. कानपुर से पुलिसकर्मी उपदेश कुमार, राजवीर सिंह व गणेशराम उसे लेकर न्यायालय की ओर रवाना हुए. लेकिन तीनों पुलिसकर्मी आरोपी को कोर्ट से मंदिर लेकर पहुंच गए. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया.
यह भी पढ़ें: सुनो-सुनो...नेता जी की नाले की जाली दिखते ही पुलिस को बताओ
घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर 1 जून बुधवार को वायरल हुआ था. इस वीडियो से पुलिस कमिश्नर कार्यालय (police commissioner office) तक हड़कंप मच गया था. वीडियो में पुलिसकर्मी आरोपी लाला सफात को मंदिर में दर्शन कराते नजर आ रहे थे. उन्होंने सिपाहियों की लापरवाही के खिलाफ तीखे तेवर दिखाए और तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया . साथ ही इस पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए. पुलिस आयुक्त ने बताया कि जब किसी अपराधी की पेशी जिले से बाहर किसी कोर्ट में होती है, तो नियमानुसार ड्यूटी पर रहने वाले पुलिसकर्मी अपराधी को न्यायालय ही ले जा सकते हैं. किसी अन्य स्थान पर ले जाने की अनुमति उन्हें नहीं होती.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप