कानपुर : फर्जी कंपनी बनाकर (creating a fake company) लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को कल्याणपुर थाना व एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी कानपुर के आसपास अन्य जनपदों के लोगों को फंसाते थे. आरोपी पहले अपनी कंपनी का विज्ञापन देते थे, फिर लोन के बहाने लोगों से फाइल चार्ज, रजिस्ट्रेशन फीस व प्रोसेसिंग फीस (File charges, registration fees and processing fees) के नाम पर अच्छी खासी रकम अपने बैंक खातों में ट्रांसफर (transfer to bank accounts) करा लेते थे.
चौकी प्रभारी सीएसजेएमयू राजन कुमार मौर्या (Outpost Incharge CSJMU Rajan Kumar Maurya) ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में फर्रुखाबाद निवासी आदविक निगम, कन्नौज निवासी रचित श्रीवास्तव व बिल्हौर निवासी अविनाश चंद्र शामिल हैं. अभियुक्तों ने ज्ञान फिन सेल्फ सर्विसेस के नाम से कंपनी बना रखी थी. अभियुक्तों के पास से कई फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, मुहर, सिम कार्ड, लोन वाले फार्म, कई निजी बैंकों के क्रेडिट कार्ड, डीएल, कई बैंकों की पासबुक, लोगों के मोबाइल नंबर वाली डायरियां बरामद किए गए हैं.
चौकी प्रभारी सीएसजेएमयू (Chowki Incharge CSJMU) ने बताया कि दूसरे जनपदों के लोग शहर में आकर शिकायत न कर सकें. इसके लिए अभियुक्त कई विज्ञापन एक साथ दे देते थे और सभी में अपना अलग-अलग मोबाइल नंबर अंकित करा देते थे. किसी तरह के गिरोह में शामिल होने की संभावना को देखते हुए सभी अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : 11 साल पुराने मामले में सपा विधायक को एक साल की सजा, मिली जमानत