ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

जिले की कल्याणपुर थाना पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एटीएम कार्ड, पासबुक, चेक और लैपटॉप समेत कई सामान बरामद हुए हैं.

cheating gang busted in kanpur
नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़.
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 3:24 PM IST

कानपुर : पुलिस ने नौकरी के नाम पर लोगों के खातों में ऑनलाइन ठगी की रकम ट्रांसफर करने वाले तीन शातिरों को दबोचा है. पुलिस ने पकड़े गए शातिरों के पास से 50 से अधिक एटीएम कार्ड व कई बैंकों की 21 पासबुक, 15 चेक, 50 सिम कार्ड, 5 लैपटॉप, दो वाईफाई डिवाइस, दो डेस्कटॉप और दो कारें बरामद की.

पनकी कल्याणपुर रोड पर कुछ युवक व युवतियां फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे. ये लोगों को फोन कर उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 1300 रुपये जमा कराते. इतना ही नहीं, शातिरों के झांसे में फंसने वाले लोगों का बैंकों में खाता खुलवाकर गैंग के अन्य सदस्य इन खातों में एटीएम कार्ड हैकिंग के जरिए उड़ाई गई रकम को ट्रांसफर करने का काम कर रहे थे.

मामले की जानकारी होने पर पुलिस की एक टीम ने कॉल सेंटर पर छापेमारी कर मौके से 3 शातिरों को धर दबोचा. वहीं गैंग का मास्टरमाइंड प्रयागराज के हंडिया में रहने वाला अमित यादव मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस गैंग से जुड़े अन्य लोगों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

कानपुर : पुलिस ने नौकरी के नाम पर लोगों के खातों में ऑनलाइन ठगी की रकम ट्रांसफर करने वाले तीन शातिरों को दबोचा है. पुलिस ने पकड़े गए शातिरों के पास से 50 से अधिक एटीएम कार्ड व कई बैंकों की 21 पासबुक, 15 चेक, 50 सिम कार्ड, 5 लैपटॉप, दो वाईफाई डिवाइस, दो डेस्कटॉप और दो कारें बरामद की.

पनकी कल्याणपुर रोड पर कुछ युवक व युवतियां फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे. ये लोगों को फोन कर उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 1300 रुपये जमा कराते. इतना ही नहीं, शातिरों के झांसे में फंसने वाले लोगों का बैंकों में खाता खुलवाकर गैंग के अन्य सदस्य इन खातों में एटीएम कार्ड हैकिंग के जरिए उड़ाई गई रकम को ट्रांसफर करने का काम कर रहे थे.

मामले की जानकारी होने पर पुलिस की एक टीम ने कॉल सेंटर पर छापेमारी कर मौके से 3 शातिरों को धर दबोचा. वहीं गैंग का मास्टरमाइंड प्रयागराज के हंडिया में रहने वाला अमित यादव मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस गैंग से जुड़े अन्य लोगों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.