ETV Bharat / state

इस नियम की वजह से CSJMU के हजारों छात्र हुए फेल

(Kanpur CSJMU) कानपुर सीएसजेएमयू का रिजल्ट(CSJMU Result) आने के बाद हजारों छात्र फेल हो गए हैं. छात्रों का कहना है कि प्रशासन ने उन्हें एनईपी की जानकारी नहीं दी थी.

etv bharat
सीएसजेएमयू
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 7:28 PM IST

कानपुर: कुछ दिनों पहले ही छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) की ओर से बीए, बीएससी और बीकाम के परिणाम जारी(CSJMU Result) किए गए. इनमें हजारों की संख्या में छात्र फेल हो गए. विवि की ओर से इस बार की परीक्षाएं न्यू एजूकेशन पॉलिसी (NEP) के तहत कराई गई. परीक्षाओं में छात्रों को क्रेडिट स्कोर (credit score) के नाम पर शून्य अंक दिए गए. इससे छात्र बेहद आक्रोशित हैं.

छात्रों का कहना है कि उन्हें एनईपी नियम की कोई जानकारी नहीं दी गई. वहीं, छात्रों की इस बात का पूरा समर्थन कॉलेजों के प्राचार्य कर रहे हैं. दरअसल हर साल विवि की वार्षिक परीक्षाओं में 500 से अधिक संबद्ध कॉलेजों के करीब तीन लाख छात्र वार्षिक परीक्षाओं में शामिल होते हैं. वित्तविहीन कॉलेजों के प्रबंधकों का दावा है कि 10 से 15 फीसदी छात्र फेल हुए हैं. अब इन छात्रों का भविष्य क्या होगा, यह बताने वाला कोई नहीं है. विवि स्तर से जो जिम्मेदार हैं वह कह रहे हैं कि जिन छात्रों को दिक्कत हैं, वह ग्रीवांस सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराएं.

डा.अंजनी मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक जानकारी देते हुए
विश्वविद्यालय से संबद्ध तमाम कॉलेजों के प्राचार्यों का कहना है कि एनईपी के जो नियम हैं उनकी जानकारी कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल (सीडीसी) के निदेशक डॉ.आरके द्विवेदी ने नहीं दी. वहीं, विवि के कुलसचिव कार्यालय में अब रोजाना अच्छी संख्या में कॉलेज प्रबंधक ई-मेल भेजकर परिणाम संबंधी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं. कुलसचिव डॉ.अनिल यादव का कहना है कि जिन छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी है उनकी कॉपियां दोबारा चेक कराएंगे.

यह भी पढ़ें:अधर में लटका तीन लाख छात्रों का भविष्य, प्रवेश में बचा सिर्फ एक दिन, अब तक नहीं मिला रिजल्ट


उप्र स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ.विनय त्रिवेदी ने कहा कि जो एनईपी का नियम लागू किया है वह उचित और सराहनीय कदम है. इन नियमों की जानकारी हर शिक्षक तक पहुंचे. विवि के प्रशासनिक अफसरों को यह भी समझना होगा. डॉ.अंजनी मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक, सीएसजेएमयू ने कहा कि जिन छात्रों के परिणाम में गड़बड़ी है वे ग्रीवांस सेल में अपनी शिकायत दर्ज करा दें. नियमानुसार उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें:सीएसजेएमयू में संचालित 60 पाठ्यक्रमों में दाखिला लेंगे 5000 छात्र, एक क्लिक पर करें आवेदन

कानपुर: कुछ दिनों पहले ही छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) की ओर से बीए, बीएससी और बीकाम के परिणाम जारी(CSJMU Result) किए गए. इनमें हजारों की संख्या में छात्र फेल हो गए. विवि की ओर से इस बार की परीक्षाएं न्यू एजूकेशन पॉलिसी (NEP) के तहत कराई गई. परीक्षाओं में छात्रों को क्रेडिट स्कोर (credit score) के नाम पर शून्य अंक दिए गए. इससे छात्र बेहद आक्रोशित हैं.

छात्रों का कहना है कि उन्हें एनईपी नियम की कोई जानकारी नहीं दी गई. वहीं, छात्रों की इस बात का पूरा समर्थन कॉलेजों के प्राचार्य कर रहे हैं. दरअसल हर साल विवि की वार्षिक परीक्षाओं में 500 से अधिक संबद्ध कॉलेजों के करीब तीन लाख छात्र वार्षिक परीक्षाओं में शामिल होते हैं. वित्तविहीन कॉलेजों के प्रबंधकों का दावा है कि 10 से 15 फीसदी छात्र फेल हुए हैं. अब इन छात्रों का भविष्य क्या होगा, यह बताने वाला कोई नहीं है. विवि स्तर से जो जिम्मेदार हैं वह कह रहे हैं कि जिन छात्रों को दिक्कत हैं, वह ग्रीवांस सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराएं.

डा.अंजनी मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक जानकारी देते हुए
विश्वविद्यालय से संबद्ध तमाम कॉलेजों के प्राचार्यों का कहना है कि एनईपी के जो नियम हैं उनकी जानकारी कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल (सीडीसी) के निदेशक डॉ.आरके द्विवेदी ने नहीं दी. वहीं, विवि के कुलसचिव कार्यालय में अब रोजाना अच्छी संख्या में कॉलेज प्रबंधक ई-मेल भेजकर परिणाम संबंधी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं. कुलसचिव डॉ.अनिल यादव का कहना है कि जिन छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी है उनकी कॉपियां दोबारा चेक कराएंगे.

यह भी पढ़ें:अधर में लटका तीन लाख छात्रों का भविष्य, प्रवेश में बचा सिर्फ एक दिन, अब तक नहीं मिला रिजल्ट


उप्र स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ.विनय त्रिवेदी ने कहा कि जो एनईपी का नियम लागू किया है वह उचित और सराहनीय कदम है. इन नियमों की जानकारी हर शिक्षक तक पहुंचे. विवि के प्रशासनिक अफसरों को यह भी समझना होगा. डॉ.अंजनी मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक, सीएसजेएमयू ने कहा कि जिन छात्रों के परिणाम में गड़बड़ी है वे ग्रीवांस सेल में अपनी शिकायत दर्ज करा दें. नियमानुसार उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें:सीएसजेएमयू में संचालित 60 पाठ्यक्रमों में दाखिला लेंगे 5000 छात्र, एक क्लिक पर करें आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.