ETV Bharat / state

कानपुर में थर्ड जेंडर की सुंदरियों ने किया रैंप पर कैटवॉक - यूपी समाचार

जिले में किन्नरों का फैशन शो का आयोजन किया गया था. इस फैशन शो में सभी थर्ड जेंडर समाज की मुख्य धारा से जुड़ते नजर आये. समाज के सामने अपना सौन्दर्य और आत्मविश्वास प्रदर्शित करने के लिये रैम्प वॉक किया.

थर्ड जेंडर की सुंदरियों ने किया रैम्प कैटवॉक.
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 5:44 PM IST

कानपुर: जिले के लाजपत भवन ऑडिटोरिम में किन्नरों का फैशन शो आयोजित किया गया. देश के विभिन्न राज्यों से आई 30 थर्ड जेंडर सुन्दरियों ने इसमें भाग लिया. उनके आत्मविश्वास ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया.

थर्ड जेंडर की सुंदरियों ने किया रैम्प कैटवॉक.
  • लाजपत भवन ऑडिटोरिम में किन्नरों ने एक फैशन शो में रैम्प कैटवॉक किया.
  • रैम्प कैटवॉक पर किन्नरों ने जिस तरह से कैटवॉक किया उससे सभी का दिल जीत लिया.
  • चण्डीगढ़ से आयी किन्नर रिशी प्रीत कई बड़े सपने पाल रही हैं.
  • वे फैशन लाइफस्टाइल में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं.
  • कई थर्ड जेंडर शास्त्रीय नृत्य की शिक्षा भी ले रही हैं.
  • थर्ड जेंडर ने इस फैशन शो में अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया.

कुदरत और हुनर पर किसी एक समाज का हक नहीं है और यही बात साबित करने के लिये एक समाजसेवी संस्था द्वारा यूपी में इस तरह का पहला फैशन शो आयोजित किया गया.
-थर्ड जेंडर मॉडल

कानपुर: जिले के लाजपत भवन ऑडिटोरिम में किन्नरों का फैशन शो आयोजित किया गया. देश के विभिन्न राज्यों से आई 30 थर्ड जेंडर सुन्दरियों ने इसमें भाग लिया. उनके आत्मविश्वास ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया.

थर्ड जेंडर की सुंदरियों ने किया रैम्प कैटवॉक.
  • लाजपत भवन ऑडिटोरिम में किन्नरों ने एक फैशन शो में रैम्प कैटवॉक किया.
  • रैम्प कैटवॉक पर किन्नरों ने जिस तरह से कैटवॉक किया उससे सभी का दिल जीत लिया.
  • चण्डीगढ़ से आयी किन्नर रिशी प्रीत कई बड़े सपने पाल रही हैं.
  • वे फैशन लाइफस्टाइल में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं.
  • कई थर्ड जेंडर शास्त्रीय नृत्य की शिक्षा भी ले रही हैं.
  • थर्ड जेंडर ने इस फैशन शो में अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया.

कुदरत और हुनर पर किसी एक समाज का हक नहीं है और यही बात साबित करने के लिये एक समाजसेवी संस्था द्वारा यूपी में इस तरह का पहला फैशन शो आयोजित किया गया.
-थर्ड जेंडर मॉडल

Intro:कानपुर :- जब थर्ड जेंडर की सुंदरियों ने आत्मविश्वास से लबरेज होकर किया कैटवॉक ।

वे न तो प्रोफेशनल माॅडल थीं और न ग्लैमर वर्ल्ड से उनका कोई नाता था लेकिन उन्होने समाज के सामने अपना सौन्दर्य और आत्म विश्वास प्रदर्शित करने के लिये रैम्प वाॅक किया तो सभी ने अपने दाॅतों तले उंगली दबा ली क्योंकि रैम्प वाॅक करने वाली ये सभी सुन्दरियाॅ थर्ड जेण्डर थीं।
कानपुर के लाजपत भवन आडिटोरिम में किन्नरों का फैशन शो आयोजित किया गया। देश के विभिन्न राज्यों से आयी तीस थर्ड जेण्डर सुन्दरियों ने इसमें भाग लिया। हालाॅकि वे कोई पेशेवर माॅडल नहीं थीं इसलिये उनके कैटवाॅक में वो दिलकश अदा-ओ-अन्दाज नहीं था जो आम तौर पर फैशन शोज में दिखाड़ी पड़ता है लेकिन वे जिस आत्मविश्वास के साथ मंच पर चलीं, उसने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। वाकई नजारे दिलकश थे और ये बताने के लिये काफी थे कि अब थर्ड जेण्डर अपने मंगलामुखी के पेशे से बाहर निकलकर कुछ नया करने को आतुर हैं।



Body:चण्डीगढ़ से आयी रिशी प्रीत कई बड़े सपने पाल रही हैं। वे फैशन लाईस्टाईल में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं और इसमें पीएचडी तक करना चाहती हैं। कई थर्ड जेण्डर युवतियाॅ शास्त्रीय नृत्य की शिक्षा भी ले रही हैं। उन्होने इस फैशन शो में अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया।
किन्नर कनिष्का ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं लेकिन इस खतरनाक बीमारी को धता बताते हुए वे पूरे आत्मविश्वास के साथ रैम्प पर उतरीं तो पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गॅूज उठा।


Conclusion:
इन थर्ड जेण्डर बालाओं का कहना है कि कुदरत और हुनर पर किसी एक समाज का हक नहीं है और यही बात साबित करने के लिये एक समाजसेवी संस्था द्वारा यूपी में इस तरह का पहला फैशन शो आयोजित किया गया। कानपुर का सभ्रान्त तबका इस नायाब फैशन शो को देखने के लिये पहुॅचा तो सभी थर्ड जेण्डर प्रतिभागी समाज की मुख्य धारा से जुड़ते नजर आये।

बाईट - सबीना
             थर्ड जेण्डर माॅडल
रजनीश दीक्षित
कानपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.