कानपुर: जिले के लाजपत भवन ऑडिटोरिम में किन्नरों का फैशन शो आयोजित किया गया. देश के विभिन्न राज्यों से आई 30 थर्ड जेंडर सुन्दरियों ने इसमें भाग लिया. उनके आत्मविश्वास ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया.
- लाजपत भवन ऑडिटोरिम में किन्नरों ने एक फैशन शो में रैम्प कैटवॉक किया.
- रैम्प कैटवॉक पर किन्नरों ने जिस तरह से कैटवॉक किया उससे सभी का दिल जीत लिया.
- चण्डीगढ़ से आयी किन्नर रिशी प्रीत कई बड़े सपने पाल रही हैं.
- वे फैशन लाइफस्टाइल में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं.
- कई थर्ड जेंडर शास्त्रीय नृत्य की शिक्षा भी ले रही हैं.
- थर्ड जेंडर ने इस फैशन शो में अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया.
कुदरत और हुनर पर किसी एक समाज का हक नहीं है और यही बात साबित करने के लिये एक समाजसेवी संस्था द्वारा यूपी में इस तरह का पहला फैशन शो आयोजित किया गया.
-थर्ड जेंडर मॉडल