कानपुर : एक तरफ जहां यूपी पुलिस खुद को हाईटेक होने का दावा करती नजर आ रही है. वहीं ठंड के आते ही चोर फिर से सक्रीय हो गए हैं. जो कि पुलिस की नाक तले घटना को अंजाम देने से चूक नहीं रहे हैं. ऐसा ही एक मामला साढ़ थाना क्षेत्र के कुंदौली गांव के मजरा शेमरा में देखने को मिला, जहां देर रात चोरों ने एक टावर को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. वहीं खेत में काम कर रहे ग्रामीणों को आशंका होने पर घेराव करने के दौरान दो चोरों को पकड़ते हुए इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो चोरो को हिरासत में ले लिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बताते चले कि साढ़ थाना क्षेत्र के कुंदौली गांव के मजरा शिमरा में स्विफ्ट डिजायर से आए कुछ चोरों ने खेतों में लगे एक टावर को अपना निशाना बनाया. वहीं चोरों ने टावर में लगी 17 बैटरियों को पार करने का प्रयास किया. लेकिन खेतों में काम कर रहे किसानों को जब इस बात की आशंका हुई तो उन्होंने शोर मचाते हुए टावर को घेर लिया. वहीं मामले की जानकारी होते सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. ग्रामीणों ने भाग रहे दो चोरों को मौके पर पकड़ लिया. जब कि एक अन्य फरार हो गया. वहीं ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ के दौरान अन्य फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- सब की नजर में हैं 'साइलेंट वोटर', इनके वोट से किसकी दौड़ेगी 'सत्ता की मोटर'
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि टावर में चोरी के इरादे से आये युवकों की सूचना उनको ग्रामीणों द्वारा मिली थी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने थाना औरैया के रहने वाले श्यामसुंदर व संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं आरोपियों का एक साथी मौके से फरार हो गया है. हालांकि पुलिस ने 17 बैटरियों में से 16 बैटरियां बरामद कर ली हैं. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.