कानपुर: स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव का सिलसिला लगातार जारी है. रेलवे अधिकारियों ने कानपुर से होकर चलने वाली 5 जोड़ी अन्य ट्रेनों के समय में फिर से बदलाव कर दिया है. नया शेड्यूल लागू हो चुका है. इसी हिसाब से ही अब रिजर्वेशन हो रहे हैं.
ये है स्पेशल ट्रेनों का नया शेड्यूल
गोरखपुर बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05067 गोरखपुर से 9 दिसंबर से कानपुर सेंट्रल पर शाम 4 बजे आएगी. बांद्रा से ट्रेन संख्या 05068 दिसंबर 11 से चलकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सुबह 4:45 बजे पहुंचेगी.
सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 02553, दिसंबर 7 से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सुबह 11:40 बजे आएगी और 11:50 बजे यहां से छूट जाएगी. दिल्ली से सहरसा जाने वाली ट्रेन संख्या 02554 कानपुर सेंट्रल पर 8 दिसंबर से देर रात 2:25 बजे आएगी और 5 मिनिट बाद ही छूट जाएगी.
जयनगर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 02561, दिसंबर 7 से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सुबह 9:35 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 02562 जयनगर जाने वाली 8 दिसंबर से रात 2:35 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 02319 कोलकाता से आगरा कैंट जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9 दिसंबर से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सुबह 3 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 02320 आगरा से 10 दिसंबर से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 12:55 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 02379 सियालदह से अमृतसर जाने वाली ट्रेन 11 दिसंबर से चलकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन सुबह 3:10 बजे पहुंचेगी. वापसी में 13 दिसंबर को ट्रेन संख्या 02380 अमृतसर से चलकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन देर रात 1:10 बजे पहुंचेगी.