कानपुर: जिले के थाना स्वरूप नगर इलाके में चोरों ने एक अपार्टमेंट में लाखों का माल पार कर दिया. इस दौरान चोरों ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. चोरों ने नौकरानी को बाथरूम में बंद कर दिया. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. टीम नौकरानी से पूछताछ कर जांच में जुट गई है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
वृद्ध महिला मधु कपूर इलाके के कौनकर्ड अपार्टमेंट के 307 नंबर फ्लैट में अकेली रहती थीं. हत्यारे घर का सामान, नगदी, जेवर लेकर फरार हो गए. इस दौरान हत्यारों ने घर पर मौजूद नौकरानी के भी हाथ-पैर और मुंह बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया.
यह भी पढ़ें- यूपीः पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिले के लिए आज से कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें डिटेल्स
घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. खुलासा आज सुबह हुआ जब मृतक वृद्धा की बेटी उसी अपार्टमेंट में ऊपर रहती है नीचे अपनी मां के पास आई. उसने देखा फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद था.
दरवाजा खोलकर जैसे ही बेटी घर के अंदर पहुंची वहां का नजारा देखकर हतप्रभ रह गई. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस की टीम अधिकारियों के साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ पहुंची. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
मामले को लेकर एडीसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच गहनता से की जा रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप