कानपुर : पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी सिक्योरिटी में लगे गनर द्वारा मीडिया से बदसलूकी की घटना सामने आई. इसी तर्ज पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रेश सिंह ने भी रविवार को मीडिया के बारे में मंच पर टिप्पणी की. मीडिया कर्मियों को बुरा-भला कहा.
ये भी पढ़ें : पुलिस से शिकायत करने पर दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी
मीडिया को सबक सिखाने की कही बात
बता दें कि जिले के बर्रा स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम था. इसमें सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रेश सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम युवा थे तो इसी मीडिया ने नेताजी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बाद उन्होंने कोहराम मचा दिया था. यह सब जानते हैं. उन्होंने मीडिया को मोदी और योगी की गोदी मीडिया कहते हुए सबक सिखाने की बात कही.