कानपुर: विकास दुबे के खजांची कहे जाने वाले जय बाजपेई और उसके भाईयों के मकान में रह रहे किरायेदारों ने शनिवार देर रात अपना सामान निकाल लिया. इसकी आड़ में जय और उसके भाइयों के यहां से कुछ कीमती सामान सुरक्षित निकाले जाने की भी चर्चाएं हैं. इस दौरान बजरिया व नजीराबाद थाने की फोर्स तैनात रही. वहीं लगभग दो दर्जन वकील भी मौजूद रहे. बता दें कि जय बाजपेई, उसके भाई अजयकांत, रजयकांत और शोभित बाजपेई की 11 संपत्तियों को जब्त करने के लिए जिलाधिकारी ने शुक्रवार देर रात आदेश दिए थे.
महत्तवपूर्ण बातें-
- विकास दुबे के खजांची जय बाजपई के घर से रात में निकाला जा रहा है सामान.
- ब्रह्म नगर स्थित मकान से ट्रक लगाकर लोड हो रहा सामान.
- दो दिन पहले पुलिस ने घर पर चस्पा किया था जब्तीकरण का नोटिस.
संपत्तियों के जब्तीकरण के आदेश के बाद जय बाजपेई के मकानों में रह रहे किरायेदारों ने मकान खाली करना शुरू कर दिया है. एक के बाद एक कर सारा सामान ट्रक में लादकर ले जाने लगे. चर्चा यह भी हो रही हैं कि किराएदारों की आड़ में जय बाजपेई और उसके भाईयों का कीमती सामान जब्ती की कार्रवाई से बचाने के लिए सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाया जा रहा है. हालांकि पुलिस का दावा है कि सिर्फ किराएदारों का ही समान घरों से निकाला गया है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में यूपी की छलांग, योगी ने दी बधाई