कानपुर: देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस अब देश की राजधानी दिल्ली से अयोध्या के बीच भी चल सकती है. इसके 15 जनवरी से चलने की संभावना जताई जा रही है.
चर्चाएं तेज
अनिल गुप्ता, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, आईआरसीटीसी ने बताया की देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस देश की राजधानी दिल्ली को अयोध्या को जोड़ेगी. हालांकि अभी इस संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है, पर चर्चाएं हैं. मुख्यालय जो भी निर्देश देगा, उसके हिसाब से ही ट्रेन का संचालन होगा. वहीं, विभागीय सूत्रों का दावा है कि इस संबंध में जल्द आदेश आ सकते हैं. आपको बता दें कि कोरोना काल में बंद होने के बाद 17 अक्टूबर को ट्रेन दोबारा शुरू हुई थी लेकिन यात्री कम मिलने पर इसे 23 नवंबर को निरस्त कर दिया गया था. वहीं अब इसे 15 जनवरी से शुरू करने की कवायद चल रही है. लखनऊ से अयोध्या तक के विस्तार के लिए भी शेड्यूल तय करने में आईआरसीटीसी के अफसर जुटे हुए हैं.
कानपुर से दिल्ली के बीच सफर हो जाएगा आसान
वहीं, दूसरी ओर नए साल से कानपुर से दिल्ली के बीच ट्रेनों का सफर आसान हो जाएगा. डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का 280 किलोमीटर का ट्रैक तैयार हो गया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन भी कर दिया है. अब मालगाड़ियां बुलंदशहर के खुर्जा से कानपुर देहात के भाऊपुर तक इस ट्रैक पर चलेंगी. इससे दिल्ली हावड़ा रूट पर दिल्ली से कानपुर तक के हिस्से में ट्रैफिक लोड काफी कम हो जाएगा. वहीं, अलग ट्रैक पर चलने से माल गाड़ियों की स्पीड भी बढ़ जाएगी. अब यह करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगी. इससे माल गाड़ियां कम समय में सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाएंगी.