कानपुरः शतरंज एसोसिएशन ने ऑनलाइन चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें कानपुर ओपन एरिना व स्टूडेंट विंटेज स्पर्धा में जिले की जूही निवासी तानिया वर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की.
स्टूडेंट विंटेज प्रतियोगिता में भी तानिया ने मारी बाजी
ऑनलाइन ओपन एरिना में 50 से ज्यादा खिलाड़ियों के बीच 11 राउंड मुकाबले हुए थे, जिसमें तानिया वर्मा व बरेली के रितेश मिश्रा ने पहला स्थान हासिल किया. वहीं स्टूडेंट विंटेज प्रतियोगिता में भी तानिया को विजय मिली.
कानपुर ओपन एरिना के बालक वर्ग में बरेली के गीतेश का पहला, लखनऊ के अंचल को दूसरा व शहर के शुभम को तीसरा स्थान मिला. बालिका वर्ग में तानिया वर्मा व सुमुखी विजयी रहीं. स्टूडेंट विंटेज स्पर्धा में वाराणसी के आकाश को पहला, शहर के अनुपम को दूसरा व अवहाशिष को तीसरा स्थान मिला. बालिका वर्ग में तानिया वर्मा को पहला व श्रेया को दूसरा स्थान मिला.