कानपुर: जिले के कोना थाना क्षेत्र के रानी घाट इलाके में एक सिलिंडर फटने का मामला सामने आया है. जहां 2 दिन पहले किराए पर शिफ्ट हुआ एक परिवार शुक्रवार को अपने बेटे का जन्मदिन मना रहा था. परिजन जन्मदिन के लिए खाना बना रहे थे. इसी दौरान खाना बनाते समय सिलिंडर ब्लास्ट हो गया. जिसमें लगभग 6 लोग झुलस गए.
- जिले के कोना के रानी घाट इलाके की घटना.
- किराए पर रह रहा परिवार बेटे का जन्मदिन मना रहा था.
- खाना बनाते समय सिलिंडर में अचानक तेज धमाका हो गया.
- सिलिंडर ब्लास्ट होने से परिवार के आधे दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हो गए.
- गंभीर रुप से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
- घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.