कानपुर: जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के पंतनगर में दो पक्षों में हुए विवाद में कई लोग घायल हो गए हैं. लोगों की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया. फिलहाल, हमले के बाद घटना स्थल पर हालात काबू रहें इसके लिए भारी पुलिस फोर्स मौजूद है.
मामला बीती मंगलवार की देर रात का है, जहां बिल्हौर के पंतनगर में रहने वाले पीड़ित तालिब पुत्र कल्लू द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि वह किराना दुकान पर कुछ सामान लेने गए थे, तभी वहां पहले से मौजूद कुछ दबंगों ने जो कि नशे में धुत्त थे उस को मारने-पीटने लगे. किसी तरह वहां भाग कर पीड़ित ने अपनी जान बचाई और थाने आकर पुलिस को शिकायती पत्र दिया. तभी दबंगो ने एक राय होकर भीड़ इकट्ठा कर दोबारा उसके घर पर पथराव कर दिया, जिससे उसे और उसके पड़ोसी साहिबे आलम पुत्र छोटे और कई लोग घायल हुए हैं, व हुए पथराव में गाड़िया भी क्षतिग्रस्त हुई है.
यह भी पढ़ें- विश्व रिकार्ड बनाएगा दीपोत्सव कार्यक्रम, 7.50 लाख दीयों से जगमग होगी रामनगरी
वहीं, इस संबंध में बिल्हौर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मामला नशेबाजी का है, जिसमें मारपीट हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है, जो भी तथ्य निकल कर सामने आयेंगे कानूनी कार्रवाई की जायेगी.