कानपुर: घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के साढ थाना स्थित एक गांव में रविवार रात चोरों ने एक किसान के घर से लाखों के गहने चोरी कर लिए. सोमवार सुबह घटना का पता चलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. पीड़ित किसान ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई.
साढ थाना क्षेत्र के कुढ़नी गांव निवासी किसान राजेश मिश्रा रविवार रात खेतों की रखवाली करने के लिए गया हुआ था. राजेश की पत्नी अपने मायके गई हुई थी. किसान के घर में ताला लगा हुआ था. इसी दौरान सुनसान पाकर देर रात चोरों ने किसान के घर पर धावा बोल दिया. चोर घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर कमरे में घुस गए. चोरों ने घर में रखे बक्सों से नकदी समेत लाखों के जेवरात और जरुरी कागजात चोरी कर लिए. सोमवार सुबह किसान जब घर लौटा तो नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
किसान राजेश को घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ और घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा मिला. घटना का पता चलते ही किसान के घर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.