ETV Bharat / state

नेपाल से काला सोना पहुंचा कानपुर, अब एसटीएफ ध्वस्त करेगी नेटवर्क

चरस के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए एसटीएफ ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक चरस का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ये गोरखपुर, बिहार, लखनऊ तक फैला हुआ है.

author img

By

Published : May 19, 2022, 7:32 PM IST

ETV BHARAT
चरस का कारोबार

कानपुर: नेपाल से चरस दिन प्रतिदिन यूपी में सप्लाई की जा रही है. इसकी डिमांड भी बढ़ने लगी है. लेकिन अब इस कारोबार पर लगाम लगाने के लिए एसटीएफ ने कमर कस ली है और इस पूरे नेटर्वक को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही एसटीएफ अधिकारियों का दावा है कि एक से दो माह के अंदर सभी कारोबार करने वाले जेल की सलाखों के पीछे होंगे.

दरअसल, नेपाल से अब काला सोना कानपुर आना भी शुरू हो गया है. इस दौरान सबसे ज्यादा डिमांड कश्मीरी चरस की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच लाख रुपये प्रति किलोग्राम और नेपाल में 20 हजार रुपये प्रतिकिलोग्राम है. एसटीएफ अधिकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मोतिहारी समेत कई अन्य शहरों से 28 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. सभी महिलाएं रिसीवर (चरस लेकर बेचने वाली) के रूप में काम कर रही थीं. इन महिलाओं से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिलीं. उन्होंने बताया कि बीरगंज, रक्सौल, चंदौली, सोनोली बार्डर समेत कई अन्य स्थानों में चरस का कारोबार बहुत तेजी से फल-फूल रहा है. इतना ही नहीं चरस के इस करोड़ों रुपये के कारोबार का मुख्य रूप से जिम्मा आसकरन, यासीन और फिरोज संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- मनमानी तफ्तीश पर कोतवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कोर्ट ने किया तलब

गौतलब है कि एसटीएफ कानपुर की टीम को 2009 में एक कुंतल कश्मीरी चरस की खेप मिली थी. जबकि 13 सालों बाद यानी की 25 अप्रैल में बर्रा में एक बार फिर से टीम को 85 किलोग्राम कश्मीरी चरस बरामद हुई. इस पूरे मामले की जानकारी देने वाले आला अफसर ने बताया कि जिस जीप में चरस मिली, उसमें चरस को चेचिस के समीप दो बाक्स में भरकर रखा गया था, जिसका पता लगाना बेहद चुनौतीभरा था. वहीं, आला अधिकारियों का कहना था, कि एक से दो माह के अंदर सभी कारोबार करने वाले जेल की सलाखों के पीछे होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: नेपाल से चरस दिन प्रतिदिन यूपी में सप्लाई की जा रही है. इसकी डिमांड भी बढ़ने लगी है. लेकिन अब इस कारोबार पर लगाम लगाने के लिए एसटीएफ ने कमर कस ली है और इस पूरे नेटर्वक को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही एसटीएफ अधिकारियों का दावा है कि एक से दो माह के अंदर सभी कारोबार करने वाले जेल की सलाखों के पीछे होंगे.

दरअसल, नेपाल से अब काला सोना कानपुर आना भी शुरू हो गया है. इस दौरान सबसे ज्यादा डिमांड कश्मीरी चरस की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच लाख रुपये प्रति किलोग्राम और नेपाल में 20 हजार रुपये प्रतिकिलोग्राम है. एसटीएफ अधिकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मोतिहारी समेत कई अन्य शहरों से 28 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. सभी महिलाएं रिसीवर (चरस लेकर बेचने वाली) के रूप में काम कर रही थीं. इन महिलाओं से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिलीं. उन्होंने बताया कि बीरगंज, रक्सौल, चंदौली, सोनोली बार्डर समेत कई अन्य स्थानों में चरस का कारोबार बहुत तेजी से फल-फूल रहा है. इतना ही नहीं चरस के इस करोड़ों रुपये के कारोबार का मुख्य रूप से जिम्मा आसकरन, यासीन और फिरोज संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- मनमानी तफ्तीश पर कोतवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कोर्ट ने किया तलब

गौतलब है कि एसटीएफ कानपुर की टीम को 2009 में एक कुंतल कश्मीरी चरस की खेप मिली थी. जबकि 13 सालों बाद यानी की 25 अप्रैल में बर्रा में एक बार फिर से टीम को 85 किलोग्राम कश्मीरी चरस बरामद हुई. इस पूरे मामले की जानकारी देने वाले आला अफसर ने बताया कि जिस जीप में चरस मिली, उसमें चरस को चेचिस के समीप दो बाक्स में भरकर रखा गया था, जिसका पता लगाना बेहद चुनौतीभरा था. वहीं, आला अधिकारियों का कहना था, कि एक से दो माह के अंदर सभी कारोबार करने वाले जेल की सलाखों के पीछे होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.