कानपुर: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले निकले मशाल जुलूस में कर्मचारियों ने अपनी मांगों को बुलंद किया. कर्मचारियों का मशाल जुलूस बड़े चौराहे से होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचा, जहां जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर सिटी मजिस्ट्रेट रवि श्रीवास्तव को कर्मचारियों ने 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा.
क्या है पूरा मामला
- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले राज्य कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकाला.
- अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल मशाल जुलूस निकालकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.
- जिलाधिकारी प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट रवि श्रीवास्तव को कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा.
- कर्मचारियों ने वेतन विसंगति सहित कई मुद्दे पर चेतावनी देते हुए हड़ताल करने की भी बात कही.
जुलूस के दौरान कर्मचारियों ने नई पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की. साथ ही ठेकेदारी प्रथा के बजाय नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने को कहा. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि भर्ती की उम्र सीमा अधिकतम 40 वर्ष की जानी चाहिए.