ETV Bharat / state

कानपुर: संजीत यादव हत्या मामला, एसएसपी और आईजी पहुंचे शव की तलाश में - संजीत यादव अपहरण केस

यूपी के कानपुर में संजीत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो दोस्तों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार लिया है. वहीं एसएसपी और आईजी संजीत यादव के शव की तलाश कर रहे है. दोनों अधिकारी खुद पांडु नदी पुल पर पहुंचे और खोजबीन कर रहे टीम का जायजा लिया.

kanpur news
शव की तलाश करते पुलिस अधिकार.
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 6:16 PM IST

कानपुरः पैथालॉजी कर्मी संजीत यादव के अपहरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. संजीत यादव का अपहरण कर उसकी हत्या कर उसके दोस्तों ने उसका शव पांडु नदी में फेंक दिया था, लेकिन अभी तक पुलिस को संजीत का शव बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने हत्यारोपी उसके दो दोस्त समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल हैं. पुलिस की कई टीमें अभी भी शव की तलाश में लगी हुई है. एसएसपी दिनेश कुमार पी और आईजी मोहित अग्रवाल खुद पांडु नदी पुल पर पहुंचे और खोजबीन कर रहे टीम का जायजा लिया.

बता दें कि बीती 22 जून को संजीत यादव का पैथालॉजी से लौटते समय नौबस्ता के पास में अपहरण हो गया था. पुलिस ने मामले में लापरवाही दिखाते हुए पहले गुमशुदगी में रिपोर्ट दर्ज कर ली खोजबीन तक शुरू नहीं की. जिस कारण पुलिस की लापरवाही के चलते संजीत की हत्या तक कर दी गई. पुलिस को उसका सुराग तक नहीं लगा. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तत्कालीन एसएचओ रंजीत राय को भी हटा दिया गया था.

वहीं शुक्रवार को शासन की ओर से कानपुर साउथ की एसपी अपर्णा गुप्ता को भी निलंबित कर दिया गया है. साथ ही साथ डिप्टी एसपी मनोज गुप्ता को भी निलंबित कर दिया गया है. पुलिस की टीम में जल पुलिस और पीएसी की टीम के माध्यम से नदी में अभी भी शव की तलाश की जा रही है. शव की खोजबीन में कई टीमें लगी हुई है. अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं अब एसएसपी और आईजी किसी भी तरह शव की तलाश में जुटे हैं.

कानपुरः पैथालॉजी कर्मी संजीत यादव के अपहरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. संजीत यादव का अपहरण कर उसकी हत्या कर उसके दोस्तों ने उसका शव पांडु नदी में फेंक दिया था, लेकिन अभी तक पुलिस को संजीत का शव बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने हत्यारोपी उसके दो दोस्त समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल हैं. पुलिस की कई टीमें अभी भी शव की तलाश में लगी हुई है. एसएसपी दिनेश कुमार पी और आईजी मोहित अग्रवाल खुद पांडु नदी पुल पर पहुंचे और खोजबीन कर रहे टीम का जायजा लिया.

बता दें कि बीती 22 जून को संजीत यादव का पैथालॉजी से लौटते समय नौबस्ता के पास में अपहरण हो गया था. पुलिस ने मामले में लापरवाही दिखाते हुए पहले गुमशुदगी में रिपोर्ट दर्ज कर ली खोजबीन तक शुरू नहीं की. जिस कारण पुलिस की लापरवाही के चलते संजीत की हत्या तक कर दी गई. पुलिस को उसका सुराग तक नहीं लगा. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तत्कालीन एसएचओ रंजीत राय को भी हटा दिया गया था.

वहीं शुक्रवार को शासन की ओर से कानपुर साउथ की एसपी अपर्णा गुप्ता को भी निलंबित कर दिया गया है. साथ ही साथ डिप्टी एसपी मनोज गुप्ता को भी निलंबित कर दिया गया है. पुलिस की टीम में जल पुलिस और पीएसी की टीम के माध्यम से नदी में अभी भी शव की तलाश की जा रही है. शव की खोजबीन में कई टीमें लगी हुई है. अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं अब एसएसपी और आईजी किसी भी तरह शव की तलाश में जुटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.