कानपुर: प्रदेश में बढ़ी बिजली की दरों और मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में सोमवार को सपा युवजन सभा के सैकड़ों कार्यकर्ता किदवईनगर चौराहे पर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने लालटेन और हाथों में तख्ती लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- युवजन सभा के महानगर उपाध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और धरने पर बैठे.
- उपाध्यक्ष अर्पित ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर रही.
- इससे आम आदमी की कमर पूरी तरह से टूट गई है.
- उन्होंने कहा कि जबसे प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तब से प्रदेश में महंगाई का दौर चालू है.
- अर्पित त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है.
- कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के मोटर व्हीकल एक्ट का भी विरोध किया.