ETV Bharat / state

सपा विधायक बोले-पक्षियों को राजनीतिक बंदी न बनाएं, सारस के बाड़े में आरिफ की फोटो लगाएं - सपा विधायक अमिताभ बाजपेई

आरिफ और सारस की दोस्ती के किस्से आम होने के बाद सारस काे कानपुर के चिड़ियाघर भेज दिया गया. सपा विधायक ने सारस के बाड़े में आरिफ की फोटो लगाने की मांग की है.

सपा विधायक ने आरिफ और सारस की दोस्ती का समर्थन किया.
सपा विधायक ने आरिफ और सारस की दोस्ती का समर्थन किया.
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 11:00 AM IST

सपा विधायक ने आरिफ और सारस की दोस्ती का समर्थन किया.

कानपुर : सपा विधायक अमिताभ बाजपेई समर्थकों के साथ सोमवार काे चिड़ियाघर पहुंचे. यहां उन्होंने जू निदेशक केके सिंह से मुलाकात की और उन्हें एक पोस्टर भेंट किया. पोस्टर में सारस के साथ पूर्व सीएम अखिलेश यादव व अमेठी निवासी आरिफ नजर आ रहे हैं. सपा विधायक ने कहा, कि इस फोटो को सारस के बाड़े में लगा दें. संभव है कि इससे सारस अच्छा महसूस करे और अच्छी तरह खाना खाने लगे. सपा विधायक ने सारस के लिए कुछ खाद्य सामग्री भी जू निदेशक को दी.

बता दें कि अमेठी के रहने वाले आरिफ काे एक साल पहले घायल अवस्था में एक सारस मिला था. आरिफ की देखभाल से सारस ठीक हो गया. स्वस्थ होने के बावजूद सारस आरिफ को छोड़कर नहीं गया. दोनों में गहरी दोस्ती हाे गई थी. सारस साये की तरह हमेशा आरिफ के साथ रहता था. पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी सारस को देखने के लिए आरिफ के घर पहुंचे थे. मामला सुर्खियों में आने पर नियमों का हवाला देकर सारस काे आरिफ से जुदा कर दिया गया. सारस इस समय कानपुर जू में है.

बताया जा रहा है कि आरिफ के साथ न होने पर सारस सही तरीके से कुछ खा नहीं रहा है. सारस चिड़ियाघर में कैसे रह रहा है, उसकी सेहत कैसी है. इन सबकी जानकारी के लिए सपा विधायक अमिताभ बाजपेई चिड़ियाघर पहुंच गए. विधायक ने कहा कि योगी सरकार पक्षियों को उन्मुक्त करने के लिए काम करे, न कि उन्हें कैद करने के लिए. उन्होंने जू निदेशक केके सिंह से मुलाकात की और उन्हें एक पोस्टर भेंट किया. यह पोस्टर पूर्व सीएम अखिलेश यादव, अमेठी निवासी आरिफ और उसके दोस्त सारस की है. सपा विधायक ने जू निदेशक से कहा कि इस फोटो को सारस के बाड़े में लगा दें, जिससे सारस का मन अच्छा हो जाए और वह खाना खा सके. सपा विधायक ने सारस के खाने के लिए अच्छी मात्रा में खाद्य सामग्री भी निदेशक को दी. सपा विधायक ने कहा कि सरकार से गुजारिश है कि वह पक्षियों को राजनीतिक बंदी न बनाए. योगी सरकार में पक्षियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. सपा विधायक ने इस मौके पर कविता- हम पंछी उन्मुक्त गगन के कविता भी सुनाई.

यह भी पढ़ें : राजकीय पक्षी सारस के दोस्त आरिफ काे वन विभाग ने भेजा नोटिस, हाे सकती है बड़ी कार्रवाई

सपा विधायक ने आरिफ और सारस की दोस्ती का समर्थन किया.

कानपुर : सपा विधायक अमिताभ बाजपेई समर्थकों के साथ सोमवार काे चिड़ियाघर पहुंचे. यहां उन्होंने जू निदेशक केके सिंह से मुलाकात की और उन्हें एक पोस्टर भेंट किया. पोस्टर में सारस के साथ पूर्व सीएम अखिलेश यादव व अमेठी निवासी आरिफ नजर आ रहे हैं. सपा विधायक ने कहा, कि इस फोटो को सारस के बाड़े में लगा दें. संभव है कि इससे सारस अच्छा महसूस करे और अच्छी तरह खाना खाने लगे. सपा विधायक ने सारस के लिए कुछ खाद्य सामग्री भी जू निदेशक को दी.

बता दें कि अमेठी के रहने वाले आरिफ काे एक साल पहले घायल अवस्था में एक सारस मिला था. आरिफ की देखभाल से सारस ठीक हो गया. स्वस्थ होने के बावजूद सारस आरिफ को छोड़कर नहीं गया. दोनों में गहरी दोस्ती हाे गई थी. सारस साये की तरह हमेशा आरिफ के साथ रहता था. पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी सारस को देखने के लिए आरिफ के घर पहुंचे थे. मामला सुर्खियों में आने पर नियमों का हवाला देकर सारस काे आरिफ से जुदा कर दिया गया. सारस इस समय कानपुर जू में है.

बताया जा रहा है कि आरिफ के साथ न होने पर सारस सही तरीके से कुछ खा नहीं रहा है. सारस चिड़ियाघर में कैसे रह रहा है, उसकी सेहत कैसी है. इन सबकी जानकारी के लिए सपा विधायक अमिताभ बाजपेई चिड़ियाघर पहुंच गए. विधायक ने कहा कि योगी सरकार पक्षियों को उन्मुक्त करने के लिए काम करे, न कि उन्हें कैद करने के लिए. उन्होंने जू निदेशक केके सिंह से मुलाकात की और उन्हें एक पोस्टर भेंट किया. यह पोस्टर पूर्व सीएम अखिलेश यादव, अमेठी निवासी आरिफ और उसके दोस्त सारस की है. सपा विधायक ने जू निदेशक से कहा कि इस फोटो को सारस के बाड़े में लगा दें, जिससे सारस का मन अच्छा हो जाए और वह खाना खा सके. सपा विधायक ने सारस के खाने के लिए अच्छी मात्रा में खाद्य सामग्री भी निदेशक को दी. सपा विधायक ने कहा कि सरकार से गुजारिश है कि वह पक्षियों को राजनीतिक बंदी न बनाए. योगी सरकार में पक्षियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. सपा विधायक ने इस मौके पर कविता- हम पंछी उन्मुक्त गगन के कविता भी सुनाई.

यह भी पढ़ें : राजकीय पक्षी सारस के दोस्त आरिफ काे वन विभाग ने भेजा नोटिस, हाे सकती है बड़ी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.