ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार, इरफान बोले- उनके साथ अल्लाह हैं, इंसाफ अभी भी जिंदा है - कानपुर की खबरें

कानपुर कोर्ट में प्रेस वार्ता के दौरान सपा विधायक इरफान सोलंकी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि उनके साथ अल्लाह हैं, इंसाफ अभी भी जिंदा है.

etv bharat
सपा विधायक इरफान सोलंकी
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 4:34 PM IST

सपा विधायक इरफान सोलंकी

कानपुर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को कानपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने सपा विधायक इरफान सोलंकी के मामले पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि सपा विधायक चाहें तो विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. इसके बाद सोमवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि 'मैं, आपको बताना चााहूंगा कि डिप्टी सीएम ने जो कहा उससे सरकार की मंशा साफ हो गई. पर, मेरे साथ अल्ला है, इंसाफ अभी भी जिंदा है. कानपुर की जनता मुझे 1996 से जानती है और मेरे साथ न्याय होगा, इसकी पूरी उम्मीद है'.

कानपुर कोर्ट में पत्रकारों से वार्ता के दौरान सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कहा है कि अब वह अपनी पूरी बात सीएम को बताएंगे. वहीं, पेशी पर आने के दौरान सपा विधायक ने एक बार फिर मौजूद पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह तो हमें पेशाब करने के लिए भी नहीं जाने देते. दूसरी ओर सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने सीएम योगी से गुहार लगाई है और कहा, कि उनके पति की स्थिति को देखते हुए उन्हें परेशान न किया जाए.

सपा विधायक इरफान सोलंकी के अधिवक्ता गौरव ने बताया कि शुक्रवार को इरफान से जुडे़ सात अलग-अलग मामलों की सुनवाई हो चुकी है. आगजनी मामले में सोमवार को सुनवाई होनी थी. मगर, कोर्ट में हड़ताल के चलते सुनवाई नहीं हो सकी. वहीं, अब अगली तिथि 23 मार्च तय की गई है. जबकि आधार कार्ड मामले में अगली तिथि 25 मार्च रखी गई है. अन्य मामलों में 29 मार्च को सुनवाई होगी. उन्होंने दावा किया कि सपा विधायक को जिस आधार कार्ड मामले में आरोपी बनाया गया है, वह आधार कार्ड पुलिस ने तैयार किया है.

पढ़ेंः नौकरी से निकाले जाने पर कर्मचारियों ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर जड़ा ताला, नेताओं को अंदर जाने नहीं दिया

सपा विधायक इरफान सोलंकी

कानपुर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को कानपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने सपा विधायक इरफान सोलंकी के मामले पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि सपा विधायक चाहें तो विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. इसके बाद सोमवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि 'मैं, आपको बताना चााहूंगा कि डिप्टी सीएम ने जो कहा उससे सरकार की मंशा साफ हो गई. पर, मेरे साथ अल्ला है, इंसाफ अभी भी जिंदा है. कानपुर की जनता मुझे 1996 से जानती है और मेरे साथ न्याय होगा, इसकी पूरी उम्मीद है'.

कानपुर कोर्ट में पत्रकारों से वार्ता के दौरान सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कहा है कि अब वह अपनी पूरी बात सीएम को बताएंगे. वहीं, पेशी पर आने के दौरान सपा विधायक ने एक बार फिर मौजूद पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह तो हमें पेशाब करने के लिए भी नहीं जाने देते. दूसरी ओर सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने सीएम योगी से गुहार लगाई है और कहा, कि उनके पति की स्थिति को देखते हुए उन्हें परेशान न किया जाए.

सपा विधायक इरफान सोलंकी के अधिवक्ता गौरव ने बताया कि शुक्रवार को इरफान से जुडे़ सात अलग-अलग मामलों की सुनवाई हो चुकी है. आगजनी मामले में सोमवार को सुनवाई होनी थी. मगर, कोर्ट में हड़ताल के चलते सुनवाई नहीं हो सकी. वहीं, अब अगली तिथि 23 मार्च तय की गई है. जबकि आधार कार्ड मामले में अगली तिथि 25 मार्च रखी गई है. अन्य मामलों में 29 मार्च को सुनवाई होगी. उन्होंने दावा किया कि सपा विधायक को जिस आधार कार्ड मामले में आरोपी बनाया गया है, वह आधार कार्ड पुलिस ने तैयार किया है.

पढ़ेंः नौकरी से निकाले जाने पर कर्मचारियों ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर जड़ा ताला, नेताओं को अंदर जाने नहीं दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.