कानपुर: जहां एक तरफ जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस इरफान की मुश्किलें लगातार बढ़ा रही है. बता दें कि जाजमऊ थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में महिला का घर फूंकने मामले में इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी जेल में बंद हैं. वहीं, घटना से जुड़े लोगों को पुलिस एक-एक कर गिरफ्तार कर रही है.
रविवार देर शाम महिला सपा नेता के पिता सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद जेल भेज दिया गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि विधायक इरफान के इशारे पर बजरिया थाने का हिस्ट्रीशीटर इजराइल आटेवाला, महिला सपा नेता नूरी शौकत के पिता शौकत पहलवान और मोहम्मद शरीफ मुख्य रूप से महिला का घर जलाने में शामिल थे. तीनों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम पर लखनऊ बुलाया, महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
हिस्ट्रीशीटर इजराइल आटेवाला के खिलाफ केवल बजरिया थाने में ही कई मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, जांच में दोषी पाए जाने के बाद जेल भेजे गए तीनों आरोपियों की मामले को लेकर अलग-अलग भूमिका सामने आई है. बीती 6 नवंबर की रात विधायक के इशारे पर इजरायल आटेवाला ने ही आग लगाई थी. वहीं, महिला सपा नेता के पिता शौकत पहलवान और मोहम्मद शरीफ ने ज्वलनशील पदार्थ डाला था.