कानपुर: इरफान सोलंकी और उसके भाई पर एक बुजुर्ग महिला की सम्पत्ति पर कब्जा करने को लेकर उन्हें परेशान करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि बीते मंगलवार उसकी झोपड़ी में विधायक और उसके भाई रिजवान सोलंकी ने आग लगा दी. इसको लेकर महिला ने जाजमऊ थाना में लिखित शिकायत भी की है. इसके बाद रिजवान को पकड़ने के लिए गिरफ्तारी करने गई कई थानों की पुलिस को विधायक के परिवार की महिलाओं ने घर के अंदर दाखिल होने नहीं दिया. मौका पाकर आरोपी रिजवान फरार हो गया.
कानपुर की जाजमऊ थाना पुलिस सपा विधायक इरफान सोलंकी की एक सफारी गाड़ी और एक फॉरच्यूनर गाड़ी उठाकर थाने ले आई है. पीड़िता फातिमा से थाने में पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने जाजमऊ थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है. महिला का आरोप है कि झोपड़ी जलाने के मामले में थाना प्रभारी ने लापरवाही बरती थी. इसको देखते हुए जाजमऊ थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है.
विधायक और उसके भाई की गिरफ्तारी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते विधायक समर्थक रिजवान के समर्थन में घर के बाहर इक्कट्ठा होने लगे. इसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा. हालांकि, मौके की स्थिति को भांपते हुए पुलिस ने समर्थकों और परिवारीजनों को समझा बुझाकर स्थिति को कंट्रोल किया. पूरे मामले के बीच में परिवार की महिलाएं पुलिस का वीडियो बनाती रहीं.
इसे भी पढ़े-31 साल बाद डाला गोलीकांड मामले में तीन वारंटी गिरफ्तार
गिरफ्तारी करने पहुचे इंस्पेक्टर जाजमऊ ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला जो कि विधायक इरफान सोलंकी के डिफेंस कॉलोनी स्थिति घर के बगल में रहती है उसने लिखित शिकायत पत्र दिया है. इसमें विधायक के भाई रिजवान पर कई आरोप लगाए गए हैं. महिला का कहना है कि रिजवान उनकी जगह पर कब्जा करना चाह रहा है. इस वजह से आए दिन वह उन्हें परेशान करता है. मंगलवार को रिजवान ने उसके घर में आग भी लगा दी, जिससे उसकी गृहस्थी जलकर खाक हो गई. हालांकि जांच की जा रही है. रिजवान सोलंकी को गिरफ्तार करने गए थे. लेकिन, वह पहले ही फरार हो गया है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी पूर्वी रविंद्र कुमार ने बताया कि विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के साथ कुछ अन्य लोगों के खिलाफ डिफेंस कॉलोनी निवासी एक महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि विधायक और उसके भाई मकान कब्जा करने को लेकर महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. महिला का घर जला दिया गया है. इस पूरे मामले को लेकर 2 लोगों के खिलाफ नामजद और कई लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है. अज्ञात लोगों की शिनाख्त की जा रही है. जल्द ही सबको गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़े-झाड़फूंक के बहाने घर बुलाकर तांत्रिक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म