कानपुरः शहर के सीसामऊ विधानसभा से विधायक इरफान सोलंकी (MLA Irfan Solanki) व उनके भाई रिजवान सोलंकी पर दर्ज मुकदमों को लेकर आज शनिवार को समाजवादी पार्टी के 11 सदस्य की एक डेलिगेशन विधायक के घर पर जाकर पड़ताल करने के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से मिले. इस दौरान सपा डेलिगेशन (SP delegation) के सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर से विधायक के परिवार के साथ पुलिस द्वारा अभद्रता की बात रखी.
डेलीगेशन ने साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी कमिश्नर को दिए गए. जिसमें डेलिगेशन के द्वारा कहा गया कि इस सीसीटीवी फुटेज से आग कैसे लगी इसका खुलासा हो रहा है. टीम ने कहा कि बात विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की मौके पर मौजूदगी को लेकर जो कुछ फुटेज सीसीटीवी में दोनों ही घटना के समय उपलब्ध नहीं बताए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने कहा समाजवादी पार्टी के सम्मानित विधायक दलों का जो डेलिगेशन आया था. उन्होंने जो भी एविडेंस दिए हैं. उनसब की जांच की जाएगी. पुलिस के पास मौजूद एविडेंस से क्रॉस चेक किया जाएगा.