ETV Bharat / state

Mlc Election: कानपुर में भाजपा के बाद अब सपा प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल, कराया नामांकन - कानपुर की न्यूज

कानपुर में एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के बाद सपा प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है.

Etv bharat
भाजपा के बाद अब सपा प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल, कराया नामांकन
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 10:52 PM IST

कानपुर: जैसे-जैसे खंड शिक्षक व स्नातक चुनाव की तिथि निकट आ रही है, वैसे-वैसे नामांकन कराने को लेकर प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ जोर-आजमाइश कर रहे हैं. बुधवार को सपा की ओर से खंड स्नातक चुनाव के प्रत्याशी डा.कमलेश यादव ने अपना नामांकन कराया. डॉ.कमलेश के बाद खंड शिक्षक सीट से प्रियंका यादव ने भी अपना नामांकन कराया. वहीं, भाजपा की ओर से घोषित किए गए खंड शिक्षक सीट के प्रत्याशी वेणुरंजन भदौरिया ने भी बुधवार को अपना नामांकन करा लिया. हालांकि स्नातक सीट के लिए एक बेहद चौंकाने वाली बात तब सामने आई, जब उप्र माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रांतीय पदाधिकारी संतोष तिवारी ने अपना नामांकन करा दिया. अधिकतर शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी संतोष तिवारी के नामांकन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे.

गुरुवार को उपमुख्यमंत्री जुलूस में शामिल होंगे: गुरुवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक खंड स्नातक सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण पाठक के नामांकन जुलूस में शामिल होंगे. डिप्टी सीएम के आगमन को देखते हुए पुलिस व भाजपाइयों ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दीं. भीषण सर्दी के बावजूद खंड शिक्षक व स्नातक चुनाव के प्रत्याशी लगातार शिक्षकों के साथ चाय पर चर्चा कर रहे हैं.

दोनों ही चुनावों में रहेगी रोचक स्थिति: खंड शिक्षक व स्नातक सीट के लिए शहर में 30 जनवरी को चुनाव होना है. स्नातक एमएलसी चुनने के लिए जहां दो लाख से अधिक मतदाता वोट की चोट करेंगे, वहीं शिक्षक एमएलसी के लिए 19 हजार से अधिक मतदाता मतदान करेंगे. जिस समीकरण से प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, उन्हें देखते हुए सपा व भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला कहा जा रहा है. हालांकि जो निर्दलीय प्रत्याशी हैं उन्होंने अपना नामांकन कराकर सभी प्रत्याशियों को चौंका दिया है. हालांकि इस फैक्टर से चुनावी समीकरण पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.

कानपुर: जैसे-जैसे खंड शिक्षक व स्नातक चुनाव की तिथि निकट आ रही है, वैसे-वैसे नामांकन कराने को लेकर प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ जोर-आजमाइश कर रहे हैं. बुधवार को सपा की ओर से खंड स्नातक चुनाव के प्रत्याशी डा.कमलेश यादव ने अपना नामांकन कराया. डॉ.कमलेश के बाद खंड शिक्षक सीट से प्रियंका यादव ने भी अपना नामांकन कराया. वहीं, भाजपा की ओर से घोषित किए गए खंड शिक्षक सीट के प्रत्याशी वेणुरंजन भदौरिया ने भी बुधवार को अपना नामांकन करा लिया. हालांकि स्नातक सीट के लिए एक बेहद चौंकाने वाली बात तब सामने आई, जब उप्र माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रांतीय पदाधिकारी संतोष तिवारी ने अपना नामांकन करा दिया. अधिकतर शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी संतोष तिवारी के नामांकन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे.

गुरुवार को उपमुख्यमंत्री जुलूस में शामिल होंगे: गुरुवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक खंड स्नातक सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण पाठक के नामांकन जुलूस में शामिल होंगे. डिप्टी सीएम के आगमन को देखते हुए पुलिस व भाजपाइयों ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दीं. भीषण सर्दी के बावजूद खंड शिक्षक व स्नातक चुनाव के प्रत्याशी लगातार शिक्षकों के साथ चाय पर चर्चा कर रहे हैं.

दोनों ही चुनावों में रहेगी रोचक स्थिति: खंड शिक्षक व स्नातक सीट के लिए शहर में 30 जनवरी को चुनाव होना है. स्नातक एमएलसी चुनने के लिए जहां दो लाख से अधिक मतदाता वोट की चोट करेंगे, वहीं शिक्षक एमएलसी के लिए 19 हजार से अधिक मतदाता मतदान करेंगे. जिस समीकरण से प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, उन्हें देखते हुए सपा व भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला कहा जा रहा है. हालांकि जो निर्दलीय प्रत्याशी हैं उन्होंने अपना नामांकन कराकर सभी प्रत्याशियों को चौंका दिया है. हालांकि इस फैक्टर से चुनावी समीकरण पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः प्रवीण तोगड़िया बोले, जनसंख्या वृद्धि न रुकी तो कन्हैया और श्रद्धा जैसे कांड होते रहेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.