कानपुर: कोरोना के कारण देश भर में लागू लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है. गरीबों के जीवन पर लॉकडाउन और कोरोना की बुरी मार है. पेंशन पर गुजारा करने वाले बुजुर्गों की भी हालत खराब है. कानपुर में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां एक बेटा अपनी बुजुर्ग मां को इलाज के लिए हाथ वाले ठेले पर लादकर पहले बैंक ले गया और फिर उनके एकाउंट से पेंशन की रकम निकाल कर उनकी दवा का इंतजाम किया.
लॉकडाउन में बुजुर्ग परेशान
कानपुर में एक युवक अपनी बूढ़ी मां को हाथ वाले ठेले पर लादकर ले जाता दिखा. पूछने पर उसने बताया कि उसकी मां बहुत बीमार हैं. युवक के पास भी जब अपनी मां के इलाज के लिए पैसों का जुगाड़ नहीं बना तो परेशान होकर उसने बूढ़ी मां को ठेले पर लादा और उसे बैंक तक ले गया. युवक ने बूढ़ी महिला के एकाउंट से वृद्धावस्था पेंशन के सौ रुपये निकाले और खुद ही दवाओं का इंतजाम किया.