कानपुर: मुझे अब जो नई जिम्मेदारी मिली है, उसके तहत समाज कल्याण विभाग में बदलाव को लेकर टेक्नोलाजी, प्रासेस व भ्रष्टाचारविहीन व्यवस्था पर काम करना है. गुरुवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में यह बात कही समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता होगी कि समाज कल्याण विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रहार हो और उसे खत्म किया जाए.
छात्रों की शुल्क प्रतिपूर्ति मामले को लेकर बताया कि इस पर एक स्टडी शुरू करा दी है, जिसके तहत अब आने वाले समय में शुल्क प्रतिपूर्ति को लेकर जो फर्जीवाड़ा या घोटाला होता रहा उस पर अंकुश लग सके. अब पुलिस की वर्दी नहीं पहनने को मिलती है, इस कसक को कैसे बयां करेंगे? इस सवाल के जवाब में बताया कि वर्दी नहीं पहनता हूं तो इसका कष्ट होता है. हालांकि मेरी वर्दी मेरी अलमारी में रखी है. वह बोले, अब जो चुनौतियां और जिम्मेदारी है उसे निभाना है.
100 दिनों में सीएम योगी ने जो विभाग का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने का लक्ष्य सौंपा है, उसमें क्या करेंगे? इस सवाल के जवाब में बताया कि 100 दिनों, छह माह व एक साल के अंदर समाज कल्याण विभाग की जो योजनाएं हैं उनका सभी को लाभ मिले यही लक्ष्य तय किया है. यह भी देखेंगे कि किसी अपात्र को लाभ न मिले. उन्होंने बताया कि वह ग्रीनपार्क में स्पेशल ओलंपिक भारत संस्था की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मेला व पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. उनके साथ संजीव पाठक, जगदीश तिवारी, अभिषेक चतुर्वेदी, अक्षय द्विवेदी, रूमा चतुर्वेदी, ऋषभ पाठक, रचित पाठक, राघवेंद्र मिश्रा आदि मौजूद थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप