कानपुर : कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन जारी है. इसके चलते लोगों के सामने खाने-पीने की समस्याएं आ रही है. ऐसे में कई समाजसेवी संस्थाएं गरीबों और बेसहारा लोगों को दोनों वक्त का खाना देने का कार्य कर रही है. इनमें से शहर स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास नामक समाजसेवी संस्था बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है. संस्था की रसोई में लॉकडाउन प्रारंभ होने से लेकर अभी तक रोजाना 4 से 5 हजार लंच पैकेट तैयार हो रहे हैं. इन सभी लंच पैकेटों को कानपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है.
सैनिटाइज के बाद ही रसोई में मिलता है प्रवेश
फजलगंज स्थित इस सामूहिक रसोई में 40 से 50 लोग खाना तैयार करते हैं. पूरी तरह सैनिटाइजेशन के बाद ही रसोई में सभी को प्रवेश मिलता है. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार साफ-सफाई के मानकों का पालन होता है. यहां के पदाधिकारियों ने बताया कि मौजूदा समय में हर गरीब तक खाना पहुंचाना उनका लक्ष्य है. ताकि किसी भी गरीब को भूखा ना सोना पड़े. लोगों को खाने-पीने की जब तक परेशानी रहेगी, हम गरीबों तक खाना पहुंचाते रहेंगे.