कानपुर: जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले लोगों का पर्दाफाश किया है. चकेरी थाना अंतर्गत एक व्यक्ति की सूचना पर डीसीपी प्रमोद कुमार ने आनन-फानन में एक टीम गठित कर कानपुर के चकेरी थाना अंतर्गत लाल बंगला में दबिश डाली, जहां से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही उनके पास से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ तीन लाख 91 हजार रुपए भी बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस को यह नहीं पता चल पाया है कि आरोपी मादक पदार्थों की खेप कहां से लाते थे. अन्य जानकारियों के लिए आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में 14 मोबाइल बरामद किए गए हैं. जिनकी जांच पड़ताल कर यह पता चला कि आरोपियों ने मोबाइल में व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा था. जिस पर लोग अपनी डिमांड बताते थे. जिसके बाद उसी पते पर मादक पदार्थों की सप्लाई कर दी जाती थी. साथ ही साथ कुछ बड़ी पार्टियों व कई बड़े नेताओं और शातिर अपराधियों के भी नंबर मोबाइल में पाए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.
आपको बताते चलें कि पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से गिरफ्तार किए गए लोगों में अंजलि नामक महिला व एक राजेश नामक हिस्ट्रीशीटर शातिर चोर भी है. राजेश के खिलाफ लगभग 7 मुकदमें थाना चकेरी में ही दर्ज हैं, इसके अलावा आसपास के जनपदों में भी दर्जनों चोरी की घटनाओं में राजेश का नाम है. हाल ही में राजेश ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक विदेशी महिला का पर्स लूटा था. जिसका स्क्रैच जीआरपी ने जारी भी किया था, राजेश के पास से ढाई सौ अमेरिकन डॉलर भी मिले हैं.
यह भी पढ़ें- अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोकझोंक
एडीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि तस्करों के पास से लगभग 50 ग्राम कोकीन जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपये के आसपास की कीमत है. इसके साथ ही 1 किलो चरस, ढाई किलो गांजा, 14 मोबाइल, एक चौपड़, 69 पीली व सफेद धातु व तीन लाख 91 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही राजेश के पास ढाई सौ अमेरिकन डॉलर भी मिले हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप