ETV Bharat / state

कानपुर में झोपड़ी में आग लगी, छह साल के बच्चे की मौत

रविवार को कानपुर में झोपड़ी में आग (Fire in hut in Kanpur) लग गयी. इसमें एक छह साल के बच्चे की मौत हो गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 8, 2023, 6:39 AM IST

कानपुर: शहर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को माधव मंदिर के पीछे एक झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके चलते झोपड़ी के अंदर सो रहे 6 वर्षीय बच्चे की आग में झुलसकर मौत (Six year Boy died in Kanpur Fire) हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस के मुताबिक, कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत माधव मंदिर के पीछे नानकारी में सुभाष अपने परिवार के साथ रहता है और मजदूरी का काम करता है. सुभाष के घर पर पत्नी आशू के अलावा 3 बच्चे भी झोपड़ी में रहते थे. इनके नाम राम तीरथ, रामकुमार और नंदिनी हैं. रविवार को सुभाष और उसकी पत्नी काम पर गए थे. तब घर पर तीनों बच्चे सो रहे थे. इसी बीच अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लग गई.

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और राम तीरथ की आग से झुलस कर मौत हो गई. जबकि नंदिनी और राजकुमार ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद से पूरे परिवार कोहराम सा मच गया. स्थानीय लोगों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. साथ ही पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

कानपुर में झोपड़ी में आग (Fire in hut in Kanpur) लगने के मामले में कल्यानपुर एसएचओ देवेंद्र दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी. आग लगने की वजह नहीं पता चल सकी है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- केरल में पर्यटकों से भरी नाव समुद्र में डूबी, 22 की मौत

कानपुर: शहर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को माधव मंदिर के पीछे एक झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके चलते झोपड़ी के अंदर सो रहे 6 वर्षीय बच्चे की आग में झुलसकर मौत (Six year Boy died in Kanpur Fire) हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस के मुताबिक, कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत माधव मंदिर के पीछे नानकारी में सुभाष अपने परिवार के साथ रहता है और मजदूरी का काम करता है. सुभाष के घर पर पत्नी आशू के अलावा 3 बच्चे भी झोपड़ी में रहते थे. इनके नाम राम तीरथ, रामकुमार और नंदिनी हैं. रविवार को सुभाष और उसकी पत्नी काम पर गए थे. तब घर पर तीनों बच्चे सो रहे थे. इसी बीच अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लग गई.

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और राम तीरथ की आग से झुलस कर मौत हो गई. जबकि नंदिनी और राजकुमार ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद से पूरे परिवार कोहराम सा मच गया. स्थानीय लोगों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. साथ ही पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

कानपुर में झोपड़ी में आग (Fire in hut in Kanpur) लगने के मामले में कल्यानपुर एसएचओ देवेंद्र दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी. आग लगने की वजह नहीं पता चल सकी है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- केरल में पर्यटकों से भरी नाव समुद्र में डूबी, 22 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.