कानपुरः अमित हत्याकांड(Amit murder case) मामले में एसआईटी टीम(SIT Team) गठित कर दी गई है. एसआईटी टीम ने मंगलवार से जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि 17 सितंबर को अमित घर से लापता हो गया था. इसके बाद से परिजनों ने पहले चकेरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन फिर नौबस्ता थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. गुमशुदगी दर्ज होने के अगले ही दिन 18 सितंबर को अमित की लाश सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत आधी जली हुई मिली थी. वहीं, अब इस पूरे मामले में एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है.
पढ़ेंः कानपुर से लापता युवक को जिंदा जलाकर मार डाला, पिता ने लगाया इन पर आरोप
अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज अकमल खान, प्रभारी निरीक्षक थाना अनवरगंज अशोक कुमार सरोज , अतिरिक्त निरीक्षक थाना चकेरी सुखबीर सिंह और उप निरीक्षक अभिसार सिंह थाना चकेरी को अमित हत्याकांड की जांच सौंपी गई है. गौरतलब है कि अमित के पास से सुसाइड नोट मिला था, उसी हैंडराइटिंग के आधार पर एसआईटी टीम ने आज से अपनी जांच की शुरुआत कर दी है.
पढ़ेंः 1984 सिख दंगे मामले में SIT ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार